प्रहार: तोड़फोड़ कर रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला

तोड़फोड़ कर रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। व्यक्ति को सास से विवाद करना उस वक्त महंगा पड़ा जब उसके रिश्तेदारों ने तोड़फोड़ कर उस पर जानलेवा हमला किया। घटित प्रकरण में उसे जान से मारने का प्रयास िकया है। प्रताप नगर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मेडिकल अस्पताल में उपचार जारी : पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी विजय धनराज सोमकुंवर (37) अपने परिवार के साथ सास बेबी वानखेडे के घर में ही रहता है। इस बीच विजयादशमी के दिन िकसी बात को लेकर विजय और उसके पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस कारण बेबी ने पहले तो उनके बीच मध्यस्थता करने का प्रयास किया। उसके बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ तो उसने अपनी बेटी का साथ देते हुए विजय के साथ गाली-गलौज की। विजय ने भी पलटवार कर उससे गाली-गलौज की। इस कारण बेबी अपनी दूसरी बेटी करुणा राकेश मासुरकर के घर लक्ष्मी नगर में चली गई। इस बीच बेबी के बाकी के रिश्तेदार रोमित प्यारेलाल नाहरकर (34), उसके भाई रोहन प्यारेलाल नाहरकर (30), दोनों हिंगणा रोड सिमटाकली निवासी और अंकित राममूर्ति चिमोटे (30), गायत्री नगर निवासी को पता चली तो वह बेबी के घर आ धमके। बेबी के साथ हुए विवाद को लेकर विजय को गाली-गलौज कर घर के बाहर बुलाया। लात घूसों व चाकू से विजय पर हमला बोल दिया। जख्मी अवस्था में विजय जान बचाकर भाग निकला तो पीछा कर उसे दबोच लिया और फिर से चाकू से वार किए। पथराव कर उसकी मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है। विजय का मेडिकल अस्पताल में उपचार जारी है। इस बीच प्रकरण दर्ज कर आरोपी रोमित, रोहन और अंकित को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   26 Oct 2023 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story