खुदकुशी: कंपनी संचालक ने जहर पीकर की आत्महत्या

कंपनी संचालक ने जहर पीकर की आत्महत्या
  • कंपनी के थे संचालक
  • जहर पीकर की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सक्कदरा क्षेत्र के नेहरू नगर जोन के पास रहने वाले एक कंपनी के संचालक ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम ललित श्रावणजी बगले (52) है। मृतक के बेटे संकेत बगले की सूचना पर सक्करदरा थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक राणे ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लॉट नं.-624, नेहरू नगर जोन के पास सक्करदरा निवासी ललित बगले ने गत 15 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे तनाव के चलते घर में जहरीली दवा खा ली। तबीयत खराब होने पर उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 16 अक्टूबर को सुबह 8.40 बजे मौत हो गई।

इस कंपनी के थे संचालक

महिला पुलिस उपनिरीक्षक राणे के अनुसार बगले वाइट कोल्ड नामक मैन्यूफ्रैक्चरिंग कंपनी के संचालक थे। कंपनी के आर्थिक व्यवहार को लेकर उमरेड न्यायालय में मामला विचाराधीन था। इसे लेकर वह काफी तनाव में थे, ऐसा मृतक के परिजनों का कहना है। पुलिस उपनिरीक्षक ने ललित बगले के बेटे संकेत बगले की सूचना पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   17 Oct 2023 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story