क्रिकेट मैच की सट्टेबाजी: जरीपटका में क्रिकेट बुकी गिरफ्तार, घर के बेडरूम में बैठकर खेल रहा था खेल

जरीपटका में क्रिकेट बुकी गिरफ्तार, घर के बेडरूम में बैठकर खेल रहा था खेल
  • होटल के ऊपर ही घर के बेडरूम में बैठकर कर रहा था क्रिकेट मैच की सट्टेबाजी
  • क्रिकेट बुकी धराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जरीपटका क्षेत्र के नारा रोड पर मराठा सावजी बार के ऊपर घर के बेडरूम में बैठकर क्रिकेट मैच की सट्टेबाजी करनेवाले क्रिकेट बुकी युवराज हरियानी को पुलिस ने धरदबोचा। क्रिकेट बुकी युवराज हरियानी घर में टीवी पर क्रिकेट मैच देखते हुए मोबाइल से सट्टे की खायवाली और लागवाडी कर रहा था।

मैच पर सट्टेबाजी कर रहा था

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त श्रवण दत्त के मार्गदर्शन में पुलिस के विशेष दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर नारा रोड पर मराठा सावजी बार के ऊपर बने कमरे में आरोपी क्रिकेट बुकी युवराज हरियानी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कर रहा था। पुलिस के विशेष दस्ते ने उसके बार के ऊपर बने कमरे में दबिश दी। पुलिस दस्ते ने युवराज को गिरफ्त में लिया। उसके कमरे से कागज की चिट्ठियां, टीवी, सेटअप बॉक्स जब्त किया गया। क्रिकेट बुकी युवराज के खिलाफ जरीपटका थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

Created On :   23 Oct 2023 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story