इनोवेटर है: स्वप्न देखना ही नहीं उसे पूरा करने की प्रेरणा देता है गडकरी का व्यक्तित्व - फडणवीस

स्वप्न देखना ही नहीं उसे पूरा करने की प्रेरणा देता है गडकरी का व्यक्तित्व - फडणवीस
  • गडकरी मिनिस्टर ही नहीं इनोवेटर भी
  • स्वप्न पूरा करने की प्रेरणा देता है गडकरी का व्यक्तित्व

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि गडकरी का व्यक्तित्व स्वप्न देखना ही नहीं उसे पूरा करने की प्रेरणा देता है। फडणवीस ने कहा-गडकरी के व्यक्तित्व की प्रमुख बात है -नेवर डाय एटीट्यूट। गडकरी छोटा स्वप्न नहीं देखते हैं। राजकपूर समान मेगा स्वप्न देखकर उसे पूरा भी करते हैं। वे मिनिस्टर ही नहीं इनोवेटर भी हैं। सोमवार को मराठी फिल्म गडकरी के ट्रेलर लांच कार्यक्रम में फडणवीस बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन देशपांडे सभागृह में किया गया। क्रिकटेर उमेश यादव, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, विधायक कृष्णा खोपडे, विधानपरिषद सदस्य प्रवीण दटके, फिल्म निर्माण से जुड़े अभिजीत मजूमदार मंच पर थे।

गडकरी पार्ट 2 बनाने की आवश्यकता : फडणवीस ने कहा कि गडकरी के जीवन प्रसंग को 3 घंटे की फिल्म में नहीं बांधा जा सकता है। कई अनसुनी व रोचक जानकारियों के साथ गडकरी पार्ट 2 फिल्म तैयार करनी पड़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रत्नों में गडकरी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें देश के इंफ्रा अर्थात ढांचागत विकास का दायित्व दिया है। देश के आधुनिक विकास में ढांचागत विकास का महत्वपूर्ण योगदान है। चुनौतियों के दौर में भी आत्मविश्वास के साथ कार्य करना गडकरी के व्यक्तित्व की पहचान है। दुर्घटना में पैर घायल होने के बाद भी गडकरी ने 100 दिन तक मनपा चुनाव का प्रचार किया था। प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना की संकल्पना गडकरी ने ही रखी थी। अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की सरकार ने गडकरी को उस कार्य की जिम्मेदारी दी थी। इथेनाल नीति बनानेवाली समिति में भी गडकरी शामिल थे। पुणे एक्सप्रेस हाइवे का उल्लेख करते हुए फडणवीस ने कहा कि गडकरी ने बड़ी परियोजनाएं कम लागत में पूरी कराई हैं।

कार्यकर्ताओं को बनाया जीरो से हीरो

गडकरी की सामान्य बातचीत की शैली का उल्लेख करते हुए गडकरी ने कहा कि वे कई बार जो बोलते हैं उसे फिल्म का सेंसर बोर्ड पास नहीं करेगा। इसलिए उनकी फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर लाना पड़ेगा। विधान परिषद सदस्य दटके ने कहा कि गडकरी के कार्यों में सड़कों व पुलों काे देखा जाता है लेकिन उनके व्यक्तित्व में मानवीयता बेमिसाल है। कोविड संक्रमण काल में गडकरी के रूप में मानवीय संवेदनावाला राजनेता देश ने देखा। विधायक खोपडे ने कहा कि गडकरी ने कई कार्यकर्ताओं को जीरो से हीरो बनाने का कार्य किया है। गडकरी-फडणवीस तो राम लखन की जोड़ी है।

Created On :   17 Oct 2023 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story