- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 52 ग्रामपंचायत सरपंच पद के 200 व...
काटोल तहसील: 52 ग्रामपंचायत सरपंच पद के 200 व सदस्यों के 945 नामांकन
- 52 ग्रापं के सरपंच पद के लिए 200 नामांकन
डिजिटल डेस्क, कोंढाली. काटोल तहसील में दूसरे चरण में 52 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव 5 नवंबर को होने जा रहे है। 52 ग्रापं के सरपंच पद के लिए 200 नामांकन, जबकि 160 प्रभागों के 402 सदस्यों के लिए 945 उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अंतिम दिन नामांकन दर्ज किया। आखिरी दिन इच्छुक उम्मीदवारों और महत्वाकांक्षी ग्राम नेताओं का मेला लगा था। चुनाव प्रक्रिया के लिए तहसीलदार और चुनाव अधिकारी राजू रणवीर, सहचुनाव अधिकारी नायब तहसीलदार संजय भुजाड़े, राजेंद्र जंवजाल, भागवत पाटील आदि ने जानकारी दी। काटोल तहसील के पुसागोंदी ग्रापं के सरपंच पद के लिये नामांकन नहीं आया।
नरखेड़ तहसील: 29 ग्रापं चुनाव के लिए सरपंच व सदस्य सहित 564 नामांकन
उधर नरखेड़ में आगामी 5 नवंबर को होने वाले नरखेड़ तहसील के 29 ग्रापं चुनाव में नामांकन दर्ज करने के अंतिम दिन सरपंच पद के लिए कुल 112 एवं सदस्य पद के 231 ऐसे कुल 564 उम्मदवारों ने नामांकन दर्ज किया। इनमें अंबाडा सायवाड़ा व वडविहरा में उपचुनाव होंगे। 29 सरपंच पद में से 15 महिलाओं के लिए आरक्षित है। इनमें सर्व साधारण महिला-7, अनुसूचित जाति महिला प्रवर्ग-5, नामाप्र-3, सर्वसाधारण पुरुष-7, अनुसूचित जमाती, अनुसूचित जाति-1 व नामाप्र-5 आरक्षित है। तहसील के ग्राम भारसिंगी, नारसिंगी, हिवरमठ, साखरखेड़ा, खापरी केने, थाटुरवाड़ा, घोगरा, खराशी, खापाघुड़न, परसोडी दीक्षित, बानोर पिठोरी, मोगरा, मोहदी धोत्रा ,भिष्णुर, खरसोली, पिंपलगाव वखाजी, गोधनी गायमुख, रोहना, मोहदी दलवी, जुनोना फुके, मालापुर, खेड़ी गोवारगोंदी, पिपला केवलराम, मोहगाव भदाडे, दिदरगांव, विवरा, शेंमडा, वाढोना, बानोरचंद्र आदि में चुनावी समर चरम पर होकर प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। अंतिम दिन तहसील कार्यालय में उम्मदवारी आवेदन दर्ज कराने उम्मदवार एवं उनके गुट के नेतागण, गटनेता समर्थकों की बड़े पैमाने पर भीड़ दिखाई दी। प्राप्त आवेदन की पड़ताल एवं नामांकन वापस लेने की तारीख 23 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी।
Created On :   22 Oct 2023 4:24 PM IST