- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बारहवीं के 90.52 प्रतिशत छात्र...
Nagpur News: बारहवीं के 90.52 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण, राज्य में आठवें स्थान पर नागपुर विभाग

- परिणाम में 1.6 प्रतिशत की गिरावट
- बारहवीं के 90.52 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
Nagpur News. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के परिणाम सोमवार को दोपहर घोषित किए गए। राज्य में इस बार कोंकण विभाग ने 96.74 प्रतिशत प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है, वही नागपुर विभाग 90.52 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर रहा है। राज्य में कुल नौ विभागों की तुलना में नागपुर विभाग ने लगातार तीसरे साल में आठवां स्थान हासिल किया है। साथ ही पिछले साल की तुलना में नागपुर विभाग के इस साल परिणाम में 1.6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इस वर्ष पहली बार 12वीं छात्रों की परीक्षा हर साल की तुलना में 10 दिन पहले शुरू हुई। परीक्षा के परिणाम भी पिछले साल की तुलना में 15 दिन पहले ही घोषित किए गए। नागपुर विभाग में 12वीं परीक्षा के लिए 1 लाख 52 हजार 46 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1 लाख 51 हजार 116 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 1 लाख 36 हजार 805 छात्र पास हुए। नागपुर विभाग के कुल 90.52 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, वही फेल होने वाले छात्रों की संख्या 14 हजार 311 है।
स्टेट बोर्ड 12वीं के नतीजे आ गए
नागपुर विभाग में डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी है परीक्षा
बारहवीं स्टेट बोर्ड के नतीजे सोमवार 5 मई को घोषित हो गए हैं। नागपुर सहित राज्य के कुल 9 विभागों के परिणाम दोपहर 1 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल, पुणे द्वारा रविवार को अधिसूचना जारी की गई थी।
10 दिन पहले शुरू हुई थी परीक्षा
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस साल पहली बार 12वीं के छात्रों की परीक्षा हर साल की तुलना में 10 दिन पहले शुरू हुई। परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल नागपुर विभागीय बोर्ड में कुल 1 लाख 58 हजार 537 छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। विभाग में 504 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई। इसमें नागपुर जिले में 64,340 छात्र, चंद्रपुर जिले में 28,303, गोंदिया जिले में 18,834, भंडारा जिले में 17,060, वर्धा जिले में 16,276 और गड़चिरोली जिले में 13,424 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
इन वेबसाइट्स पर परिणाम देखे जा सकेंगे
results.digilocker.gov.in
mahahsscboard.in,
hscresult.mkcl.org
results.targetpublications.org
results.navneet.com
Created On :   5 May 2025 7:12 PM IST