Nagpur News: अमित शाह 25 को नागपुर आएंगे, भाजपा के चुनाव रणनीतिकारों से करेंगे चर्चा

अमित शाह 25 को नागपुर आएंगे, भाजपा के चुनाव रणनीतिकारों से करेंगे चर्चा
  • प्रमुख नेताओं से भी अलग-अलग भेंट होगी
  • राजनीतिक गतिविधियों पर मंथन

Nagpur News केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार 25 मई को नागपुर आएंगे। सोमवार को वे विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच गृहमंत्री भाजपा के चुनाव रणनीतिकारों से चर्चा करेंगे। खबर है कि महायुति के तीनों दलों के चुनाव रणनीतिकार के अलावा प्रमुख नेताओं से भी अलग-अलग भेंट होगी। मनपा, जिप सहित विविध स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनावों को लेकर तैयारी की समीक्षा के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चुनाव संबंधी सुझावों पर विमर्श किया जाएगा।

रणनीति को देंगे अंतिम रूप : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, प्रदेश कार्याध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के अलावा अन्य प्रमुख नेताओं से चर्चा कर महायुति की चुनाव रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे पहले विधानसभा चुनाव के समय नवंबर 2024 में केंद्रीय गृहमंत्री नागपुर आए थे और रात्रि विश्राम यहीं किए थे। वे 4 स्थानों पर चुनाव सभा को रद्द कर दिल्ली लौट गए थे। बाबासाहब आंबेडकर को लेकर शाह की एक टिप्पणी चर्चा में रही है। इस दौरे में वे आंबेडकर से जुड़े स्थलों के अलावा आंबेडकरवादियों से भी भेंट करेंगे।

25 मई का कार्यक्रम

21:15 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर आगमन

21:30 बजे निजी होटल में रात्रि विश्राम

26 मई का कार्यक्रम

11 बजे होटल रेडिसन ब्लू से प्रस्थान

11:15 बजे नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट जामठा

11:20 बजे से 12.50 बजे स्वस्ति निवास पंथागार का भूमिपूजन

12:53 बजे नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान

13:12 बजे चिचोली तहसील कामठी में आगमन

13:15 से 13:45 बजे एनएफएसयू के स्थाई परिसर का भूमिपूजन एवं अस्थाई परिसर का ई-उद्घाटन

13:50 बजे चिचोली हेलीपेड से नागपुर के लिए प्रस्थान

14:05 नागपुर एयरपोर्ट पर आगमन

14:10 बजे नांदेड़ के लिए प्रस्थान

Created On :   23 May 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story