- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंद्रधनुष ओपन माइक से कलाकारों को...
Nagpur News: इंद्रधनुष ओपन माइक से कलाकारों को मिल रही पहचान, श्रोताओं का मिला भारी प्रतिसाद

- मासिक आयोजन को श्रोताओं का मिला भारी प्रतिसाद
- एक से बढ़कर एक गीतो की प्रस्तुतियां
Nagpur News. ‘इंद्रधनुष’ओपन माइक से कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का और पहचान बनाने का मौका मिल रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से तनावग्रस्त जीवन में सुकून मिलता है। अलग-अलग क्षेत्र के कलाकार एक स्थान पर आकर अपनी विविधरंगी कला प्रस्तुत करते है। कलाकारों के लिए यह अलग अंदाजवाला मंच तैयार किया गया है। ऐसी भावनाएं कलाकारों ने व्यक्त की। शहर के मध्य में स्थित गांधीबाग उद्यान में अरुणोदय परिवार गांधीबाग की तरफ से हर महीने के अंतिम रविवार को ‘इंद्रधनुष’आेपन माइक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। रविवार को संपन्न कार्यक्रम के लिए संगीत सरिता और स्वर अलंकार परिवार के कलाकारों ने सह्योग किया। गांधीबाग उद्यान में आनेवाले स्वास्थ्यप्रेमियों के अलावा शहर के दूर-दराज से भी कलाकार पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। नंदकिशोर हटेवार ने रामजी की निकली सवारी और बबन सोनकुसरे ने कुठे शोधीसी रामेश्वर…गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
एक से बढ़कर एक गीतो की प्रस्तुतियां
सी. वेंकट मधु ने फिल्मी कलाकारों की नकल कर मिमिक्री प्रस्तुत की। उपस्थित 20 से अधिक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने गली में आज चांद निकला, चांद से परदा कीजिए, तुम्हें अपना बनाने की कसम, होशवालों को खबर क्या, बाय-बाय मिस गुडनाइट, जीत ही लेंगे बाजी हम-तुम, पल पल दिल के पास, जादू तेरी नजर, मेरा चांद मुझे आया है नज़र, दिल ऐसा किसी ने मेरा तोडा, तुमको देखा तो यह खयाल आया, सौ बार जनम लेंगे, क्या हुआ तेरा वादा, संभाला है मैंन बहुत, देखा ना हाय सोचा ना, कभी कभी मेरे दिल में, छूकर मेरे मन को आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी। गायक कलाकारों में पायल बोकडे, नंदकिशोर हटेवार, बबन सोनकुसरे, सुरेश मोरस्कर, धनराज खाकरे, प्रभाकर कामठीकर, राजेंद्र शेट्टी, तिलक ठाकुर, सी. वेंकट मधु, अशोक गौर, वासुदेव मौंदेकर, विजय वानखेडे, विजय गिरीपुंजे, विजय शेणमारे, दिलीप पराते, राजेश धकाते, सत्यजीत नायक, विनोद भैसारे आदि शामिल थे। तकनीकी सह्योग व संचालन अरविंद कोसारकर ने किया। कार्यक्रम में अशोक धापोडकर, वासु पराये,अर्जुन मोहाडीकर, राजु टाकलीकर, सुभाष कापसे, विशाल गुप्ता, लक्ष्मी गोखले, जगदीश वाठ, नंदा पुंजलवार, मदन हरडे, धर्मा बुरडे समेत बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। आयोजन में प्रवेश व प्रस्तुति नि:शुल्क है। अगला आयोजन रविवार 29 जून को सुबह 6 से 9 बजे तक होगा।
Created On :   25 May 2025 8:03 PM IST