Nagpur News: बेमौसम बारिश फिर पड़े ओले - तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम, पारा उतरा

बेमौसम बारिश फिर पड़े ओले - तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम, पारा उतरा
  • चेतावनी, लाइट मोड हेलिकाप्टर को सुरक्षित पार्क करें
  • तेज हवा, बारिश के आसार

Nagpur News. जिले में रविवार को भी बारिश के साथ ओले पड़े। बेमौसम बारिश से दोपहर बाद मौसम ठंडा-ठंडा हो गया। तेज हवा, हल्की बारिश और ओले पड़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रविवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा।

फसल को हो सकता है नुकसान

शनिवार व रविवार लगातार दो दिन हल्की बारिश के साथ ओले पड़ने से ग्रीष्मकालीन फसल को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि फिलहाल फसल बर्बाद होने की सूचना नहीं है, लेकिन तहसीलदारों को नजर रखने को कहा गया है। प्रभावित गांवों का दौरा कर जायजा लिया जाएगा। जिन गांवों में फसल का नुकसान होगा, वहां पंचनामे किए जाएंगे।

तेज हवा, बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ के ऊपर द्रोणिका बनी हुई है। दक्षिणी-पश्चिमी हवा आ रही है। हवा में नमी है। शनिवार को जिस तरह दोपहर बाद हल्की बारिश के साथ ओले पड़े, ठीक उसी तरह का मौसम का मिजाज रविवार को भी रहा। दोपहर तक धूप रही, लेकिन दोपहर बाद बौछारों के साथ ओले भी पड़े। शहर में न्यू बीडीपेठ, दत्तात्रय नगर, आशीर्वाद नगर, न्यू सुभेदार सहित कई जगह ओले पड़े। हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे की रही। सोमवार को भी तेज हवा व गरज केे साथ जिले में कुछ जगह हल्की बारिश होने की संभावना है।

चेतावनी, लाइट मोड हेलिकाप्टर को सुरक्षित पार्क करें

गरज-चमक व बारिश के साथ तेज हवा की चेतावनी के बाद मौसम विभाग ने हवाई अड्डा प्राधिकरण के लिए भी गाइड लाइन जारी की है। हवाई अड्डे पर लाइट मोड हेलिकाप्टर व विमानों को सुरक्षित पार्क करने को कहा गया है। गरज-चमक व तेज हवा के दौरान लाइट मोड हेलिकाप्टर, विमान व संबंधित कलपुर्जे हिलने या जगह छोड़ने का खतरा बना रहता है।


Created On :   5 May 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story