Nagpur News: सीजीएसटी के अंतर्गत कार्यक्षेत्र होगा रीऑर्गेनाइजिंग, बोर्ड को भेजना है प्रस्ताव

सीजीएसटी के अंतर्गत कार्यक्षेत्र होगा रीऑर्गेनाइजिंग, बोर्ड को भेजना है प्रस्ताव
  • जहां ज्यादा काम है, वहां नया रेंज तैयार हो सकता है
  • 31 मार्च तक बोर्ड को भेजना है प्रस्ताव
  • कार्यक्षेत्र का होगा री ऑर्गेनाइजिंग

Nagpur News. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने उपराजधानी समेत देश भर के सीजीएसटी प्रधान मुख्य आयुक्तालय को पत्र भेजकर सीजीएसटी जोन के अंतर्गत कार्यक्षेत्र का रिवाइज और रीऑर्गेनाइज करने को कहा है। सीजीएसटी मुख्य आयुक्तालय को 31 मार्च तक तत्संबंधी प्रस्ताव ई मेल के माध्यम से सीबीआईसी को भेजना है। सीजीएसटी प्रधान मुख्य आयुक्तालय के अंतर्गत कमिश्नरेट, डिविजन व रेंज कार्यालय काम करते है। प्रधान मुख्य आयुक्तालय को जोन कहा जाता है और इसका कार्यक्षेत्र काफी बढ़ा होता है। इसी के मातहत कमिश्नरेट, डिविजन व रेंज कार्यालय काम करता है। कमिश्नरेट, डिविजन व रेंज का कार्यक्षेत्र ज्यादा होने से वर्क लोड़ बढ़ने के साथ ही काम की गति भी प्रभावित होती है।

सीबीआईसी के पत्र के बाद अब इस बात को बल मिला कि अगर किसी डिविजन या रेंज का कार्यक्षेत्र बहुत ज्यादा है या वर्क लोड ज्यादा है तो उसे कम करने के लिए नया डिविजन या नई रेंज बनाई जा सकती है। एगर ऐसा लगा कि एक रेंज छोटी व दूसरी बहुत बड़ी है, तो बड़ी रेंज का कुछ हिस्सा कम करके दूसरी रेंज में जोड़ा जा सकता है। यह बदलाव जोन से लेकर रेंज तक करना है। रिवाइज और रीऑर्गेनाइज की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर प्रस्ताव तैयार करने का काम शुरू हो गया है।

शहर में है 2 रेंज

नागपुर शहर में दाे रेंज है। कारोबारियों की संख्या ज्यादा होने से काम अधिक है। यहां दो की जगह 4 रेंज बन सकती है। क्योंकि इसके अंतर्गत हजारों ट्रेडर्स के कारोबार आते हैं। काम अच्छी तरह व सामान्य गति से हो सके, इसलिए इसमें सुधार की मांग लंबे समय से उठ रही है। पूरे देश से इसके लिए प्रस्ताव मंगाए गए है। सीबीआईसी ने 31 मार्च तक सुझाव व प्रस्ताव मंगाए है। इसे वर्षों से चले आ रहे स्ट्रक्चर में सुधार के तौर पर देखा जा रहा है।


Created On :   16 March 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story