Nagpur News: प्रशासन पर बरसे गडकरी, नालों की सफाई हुई तो ऐसी स्थिति क्यों निर्माण हुई

प्रशासन पर बरसे गडकरी, नालों की सफाई हुई तो ऐसी स्थिति क्यों निर्माण हुई
  • मौके पर जाकर अध्ययन करें
  • 8 दिन में रिपोर्ट दें

Nagpur News. 9 जुलाई को शहर में बने बाढ़ जैसे हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने शनिवार को प्रशासन की जमकर क्लास ली। लोगों के घरों व बस्तियों में घुसे बरसाती पानी को लेकर गहरी नाराज जताते हुए अधिकारियों को मौके पर जाकर अध्ययन करके आठ दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। नालों की सफाई हुई तो ऐसी स्थिति क्यों निर्माण हुई, ऐसा सवाल करके प्रशासन की बोलती बंद कर दी। भारी बारिश के कारण नागपुर में भयावह स्थिति पैदा हो गई थी। नागपुरवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

समीक्षा बैठक ली : पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की विशेष उपस्थिति में गडकरी ने जिला नियोजन भवन में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक प्रवीण दटके, विधायक चरण सिंह ठाकुर, जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, नासुप्र सभापति संजय मीणा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), महामेट्रो और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनसंपर्क

गडकरी का जनसंपर्क कार्यक्रम रविवार 13 जुलाई को आयोजित किया गया है। खामला चौक के पास ज्यूपिटर स्कूल के बगल में केंद्रीय मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम होगा। इस दौरान नागरिकों से निवेदन स्वीकारे जाएंगे। उनसे संवाद भी करेंगे।

अधिकारियों की बोलती बंद

गडकरी ने अधिकारियों से पूछा कि यदि मानसून से पहले नालों और सीवरेज की सफाई की गई थी, तो यह स्थिति क्यों उत्पन्न हुई। अधिकारियों ने बताया कि निचले इलाकों में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया है। गडकरी ने बेसा-बेलतरोड़ी और मनीष नगर क्षेत्रों में उत्पन्न स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। बेसा-बेलतरोड़ी क्षेत्रों में अनधिकृत निर्माण के कारण बस्तियों में बारिश का पानी घुसने का मामला मंत्री के ध्यान में लाया गया। गडकरी ने अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक कृष्णा खोपड़े ने बैठक में पारडी की स्थिति की जानकारी दी। विधायक प्रवीण दटके ने मेट्रो स्टेशन भी बारिश से प्रभावित होने का मामला उठाया। इस पर गडकरी ने अधिकारियों को प्रत्येक क्षेत्र में जाकर इसका अध्ययन करने के निर्देश दिए।

अनेक महत्वपूर्ण कदम

बुटीबोरी से उमरेड सड़क को केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से मंजूरी देने के निर्देश दिए।

करंजा-लोहारिसावांगा-भारसिंगी-खरसोली-नरखेड-मध्य प्रदेश सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर को मंजूरी देने के भी निर्देश।

कामठी में ड्रैगन पैलेस मेट्रो स्टेशन के निर्माण और वहां पार्किंग स्थल की व्यवस्था को मंजूरी।

मेट्रो के लिए कामठी में सड़क को चौड़ा करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

कोराडी में ‘रोप-वे' का प्रस्ताव

बैठक में श्री कोराडी महालक्ष्मी देवस्थान अंतर्गत श्री महादेव टेकड़ी से हनुमान मंदिर तक रोप-वे के कार्य के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग की गई। गडकरी ने संबंधितों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


Created On :   13 July 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story