Nagpur News: नागपुर खापरखेड़ा के चिंचोली गांव के पास बनेगी नई सेंट्रल जेल

नागपुर खापरखेड़ा के चिंचोली गांव के पास बनेगी नई सेंट्रल जेल
  • प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की मंजूरी
  • राज्य की दो जेलों को स्थानांतरित करने पर लगी मुहर

Nagpur News राज्य की दो जेलों को उनके शहर से बाहर स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मंजूरी मिल गई है। इसमें नागपुर व ठाणे की जेल का समावेश है। महाराष्ट्र सरकार ने जहां ठाणे स्थित ऐतिहासिक सेंट्रल जेल को एक संग्रहालय स्थापित करने के लिए चुना है, वहीं शहर के सौंदर्यीकरण परियोजना के लिए नागपुर सेंट्रल जेल को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। नागपुर जेल के लिए खापरखेड़ा थानांतर्गत चिंचोली गांव के पास 80 एकड़ ज़मीन देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जेल के स्थानांतरण और बदले में ज़मीन के प्रावधान को मंज़ूरी दे दी है। गौरतलब है कि हाल ही में खापरखेड़ा पुलिस थाने को भी नागपुर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत शामिल किया गया है। अब खापरखेड़ा पुलिस भी शहर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत संचालित किया जाएगा।

नागपुर जेल स्थल पर सौंदर्यीकरण परियोजना : राज्य में कुल 60 जेल हैं, जिनमें खुली जेल (19), केंद्रीय जेल (9), जिला जेल (28) और अन्य छोटी जेलें शामिल हैं। इनमें से नागपुर स्थित केंद्रीय कारागृह की जगह शहर के सौंदर्यीकरण परियोजना के लिए दी जाएगी। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इस पर चर्चा हुई। नागपुर की सेंट्रल जेल के बदले चिंचोली में 80 एकड़ ज़मीन दी जाएगी। गृह विभाग ने नागपुर और ठाणे की जेलों के स्थानांतरण और बदले में दी जाने वाली ज़मीन के संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव को कैबिनेट में लाए जाने और मंज़ूरी मिलने के बाद ही जेल के स्थानांतरण में तेज़ी आएगी।

प्रस्ताव भेजा गया : गृह (जेल)अतिरिक्त मुख्य सचिव राधिका रस्तोगी ने कहा है कि गृह विभाग इन प्रस्तावों पर सकारात्मक रूप से विचार कर रहा है। दोनों जेलों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं और उन्हें यथासमय मंजूरी मिल जाएगी। ठाणे नगर निगम ने ठाणे जेल की संरचना में कोई बदलाव किए बिना एक संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव रखा है।


Created On :   30 July 2025 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story