Nagpur News: सजगता, पुलिस आयुक्त ने सुनी समस्या, निवारण का दिया आश्वासन

सजगता, पुलिस आयुक्त ने सुनी समस्या, निवारण का दिया आश्वासन
  • शहर के 33 थानेदार, 260 शांति समिति के सदस्यों ने लिया हिस्सा
  • {त्यौहारों पर सौहार्द्र और अनुशासन का संकल्प

Nagpur News गांधीसागर तालाब के पास रजवाड़ा पैलेस में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। बैठक में शहर के 33 थानों के थानेदारों व शांति समिति के 260 सदस्यों को बुलाया गया था। शहर में रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, बाबासाहब अंबेडकर जयंती शांतिपूर्ण मनाया जा सके। इसके मद्देनजर नागपुर शहर के सभी पुलिस स्टेशन अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ताओं को बैठक में बुलाकर उनसे सूचना और सुझाव देने का आग्रह किया गया।

सभी ने अपनी-अपनी बातें रखीं और सभी समाज के लोगों ने पुलिस को पूरा सहयोग देने का वादा किया। जहां भी पुलिस को जरूरत पड़ेगी सामाजिक कार्यकर्ता स्वयं पुलिस के साथ रहने को तैयार रहेंगे, ऐसा आश्वासन भी सभी ने दिया। पुलिस आयुक्त ने सभी के सुझाव लेकर जनता की बताई हुए समस्याओं को सुनकर उसका निवारण कैसे हो सकता है, इसका आश्वासन दिया। जनता ने भी उन्हें पूरा सहयोग देने का वादा किया। त्यौहारों पर सौहार्द्र और अनुशासन का संकल्प उपस्थितों ने लिया।

सजावटी सामान निकालने की जिम्मेदारी निभाएं : कोई भी उत्सव का आयोजन करने वाले उसके समापन के बाद कहीं पर भी लगाए गए झंडे या अन्य सजावटी सामान को तुरंत निकाले, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को किसी प्रकार का बखेड़ा खड़ा करने का मौका न मिले। बैठक में आगामी त्यौहारों में समन्वय और शांति का संदेश दिया गया।

शोभायात्रा निकालने व समापन का समय निश्चित हो : बैठक में कहा गया कि पुलिस द्वारा शोभायात्रा निकालने और उसके समापन का समय निश्चित किया जाना चाहिए। अच्छे काम की शुरूआत सभी अपने घर व परिवार से करें। डीजे का उपयोग न करे, पार्किंग समस्या, रोड पर रुकावट दूर करे। उत्सव में असामाजिक तत्वों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाए। साइबर पुलिस थाने के उपायुक्त लोहित मतानी ने बैठक में बताया कि " साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर धार्मिक, हेट स्पीच पर विशेष नजर रख रही है। बैठक में सहपुलिस आयुक्त निसार तांबोली, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. शिवाजी राठोड , उपायुक्त लोहित मतानी, श्वेता खेडकर, डॉ. अश्विनी पाटील, राहुल माखणीकर, रश्मिता राव, परिमंडल क्र. 3 की उपायुक्त महक स्वामी, कोतवाली विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त अनिता मोरे व अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र हिवरे ने किया।


Created On :   4 April 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story