Nagpur News: स्मार्ट बस स्टैंड : कहीं छत गायब तो कहीं भिखारियों का कब्जा, अनदेखी से बुरे हाल

स्मार्ट बस स्टैंड : कहीं छत गायब तो कहीं भिखारियों का कब्जा, अनदेखी से बुरे हाल
  • अनदेखी के कारण शहर में बस स्थानकों के बुरे हाल
  • मनपा की स्मार्ट शेल्टर योजना फेल

Nagpur News. महानगर पालिका द्वारा शहर में बस स्टॉप पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए स्मार्ट शेल्टर्स अब खुद समस्या का कारण बनते जा रहे हैं। इनका उद्देश्य नागरिकों को धूप, बारिश और अन्य मौसम की मार से राहत दिलाना था। लेकिन अनदेखी के चलते एक ओर कुर्सियों पर भिखारी आराम फरमाते नजर आते हैं तो दूसरी ओर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। जहां ग्राहक बैठे प्रतीत होते हैं। कुछ स्थानों पर जहां बसें रुकती ही नहीं, वहां शेल्टर्स बने हैं, जबकि कई जरूरी बस स्टॉप शेल्टरविहीन हैं। इस अव्यवस्था के कारण आम नागरिकों को गर्मी और बरसात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां बसें रोजाना रुकती हैं लेकिन वहां शेल्टर मौजूद नहीं हैं। जगनाडे चौक, वर्धमान नगर, पारडी और गीतांजलि चौक जैसे कुछ प्रमुख स्थान हैं। दूसरी ओर, कृपलानी चौक जैसे क्षेत्रों में एक ही दिशा में तीन-तीन शेल्टर हैं, जो दुरुपयोग की मिसाल है।अजनी रेलवे स्टेशन के सामने बना शेल्टर अब बेकार साबित हो रहा है क्योंकि वहां पुलिया निर्माण कार्य के चलते बसें रुकती ही नहीं। इसी तरह कई स्थानों पर शेल्टर से कुछ दूर आगे या पीछे बसें रुक रही हैं, जिससे यात्रियों को सड़क पर धूप में खड़ा होकर बस का इंतजार करना पड़ता है।

हर स्मार्ट शेल्टर पर किओस्क सेंटर बनाए गए थे ताकि नागरिकों को जानकारी और अन्य सुविधाएं मिल सकें, लेकिन अब ये सेंटर टूटी हुई हालत में हैं। कई जगहों पर इनमें कपड़े, कचरा और अन्य सामान भरा हुआ है, जो इन्हें भिखारियों के अस्थायी स्टोर रूम जैसा बना देता है। स्मार्ट शेल्टर्स की यह स्थिति न केवल जनता के पैसों की बर्बादी है, बल्कि आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी भी है। प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल इन समस्याओं पर संज्ञान ले और हर शेल्टर की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक सुधार करें ताकि नागरिकों को वास्तव में -”स्मार्ट-” सुविधा मिल सके।

स्मार्ट शेल्टर्स पर यात्रियों के बैठने के लिए लगाए गए बेंचेस पर अब बेसहारा और भिखारी लोग कब्जा जमाए बैठे हैं। एसबीआई रेलवे स्टेशन, जगनाडे चौक और रेशिमबाग जैसे प्रमुख स्थानों पर ऐसे दृश्य आम हैं। इससे न केवल यात्रियों को असुविधा होती है बल्कि शेल्टर की साफ-सफाई और सार्वजनिक छवि भी प्रभावित हो रही है।

गणेशपेठ में अतिक्रमण का आलम

गणेशपेठ बस स्टॉप पर स्थित शेल्टर में दुकानदारों ने बेंच लगाकर उसे अपने ग्राहकों के लिए आरक्षित कर दिया है। यहां तक कि शेल्टर के पास की दुकानों का पानी भी खुले में बह रहा है, जिससे गंदगी और बदबू फैली हुई है। यात्री इस शेल्टर का उपयोग करने से कतराते हैं।

स्मार्ट शेल्टर में लगाई गई एलईडी स्क्रीन, छत और बेंच अब जर्जर हालत में हैं। कई जगहों पर बेंच जंग खा चुके हैं। अरबीआय चौक स्थित छत भी खराब हो चुकी है, जिससे बरसात के मौसम में पानी टपकने की आशंका बनी रहती है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए ये शेल्टर अब रखरखाव की कमी के कारण बदहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं।

Created On :   6 April 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story