- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पटरी पर ट्रेन दौड़ती रही और युवक को...
Nagpur News: पटरी पर ट्रेन दौड़ती रही और युवक को पट्टे से पीटते रहे आरोपी, विशेष ट्रेन की जनरल बोगी में हुई घटना

- बर्थ पर बच्चे की लघुशंका पर हुआ विवाद
- लोहमार्ग थाने में मामला दर्ज
- आरपीएफ ने लिया हिरासत में
Nagpur News. बच्चे ने बर्थ पर लघुशंका करने पर उपजे विवाद में एक युवक की पट्टे से बेदम पिटाई की गई। मारपीट का यह मामला विशेष ट्रेन में हुआ। लोहमार्ग पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश निशाद ललपुराम (25), कृष्णकांत गेंदालाल (23) आैर रंगबहादुर सुरइर्म (26), प्रयागराज, उत्तरप्रदेश निवासी है। यह मामला आमला लोहमार्ग पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंसार अहमद चांद अली (20), सुलतानपुर, उत्तरप्रदेश निवासी ने लोहमार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अंसार पेंटिंग का काम करता है। बहन, बहनोई और भांजे के साथ सूभेदारगंज, उत्तरप्रदेश से हैदराबाद का सफर विशेष ट्रेन संख्या-04121 में कर रहा था। इंजिन के पीछे जनरल बोगी में यात्रियों की भारी भीड़ थी। बैतूल रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद उसके 4 वर्षीय भांजे ने बर्थ पर ही लघुशंका कर दी। इसे लेकर आरोपी आगबबूला हो गए और गालियां देने लगे। इसे लेकर उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। आरोपी अंसार अहमद को बेल्ट (कमर पट्टा) से पीटने लगे। बेल्ट का हुक अंसार के सिर में लगने से खून बहने लगा। बहन और बहनोई ने मध्यस्थता की, तो आरोपियों ने बहन का हाथ जख्मी कर दिया। यह देखकर अंसार अहमद के बहनोई अल्ताफ हुसैन ने रेलवे के इमरजेंसी नंबर 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद भी आरोपियों ने गालीगलौज करना जारी रखा। इस दौरान यात्रियों ने मध्यस्थता करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने गालीगलौज बंद नहीं की।
सूत्रों के अनुसार नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरोपियों ने अंसार अहमद को मारने का प्रयास किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने आरोपियों को धरदबोचा। सभी को थाने में ले जाया गया, इसके बाद प्राथमिक जांच के बाद आरोपियों को लोहमार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया। संपूर्ण जांच के बाद जख्मी को मेडिकल जांच के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 118 (1), 352, 351 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आमला लोहमार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   25 May 2025 7:33 PM IST