महंगी शिक्षा: यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई 7 प्रतिशत फीस

यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई 7 प्रतिशत फीस
अधिसूचना जारी, छात्र संगठनों का विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विद्यापीठ ने हर साल 7 प्रतिशत की फीस वृद्धि लागू करके इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। फीस बढ़ोत्तरी पर लगी रोक हटाने के प्रस्ताव को अगस्त महीने में ही व्यवस्थापन परिषद की बैठक में मंजूरी दे दी गई थी। उसके अनुसार यह फीस वृद्धि लागू की गई है। कुछ ही दिन पहले फीस वृद्धि को लेकर छात्रों संगठनों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। इस अधिसूचना के जारी होने की वजह से अब छात्रों पर आर्थिक बोझ पड़ने वाला है। 2016 के बाद से विद्यापीठ ने प्रवेश और परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। संस्था चालक की ओर से लगातार फीस बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। इसके चलते व्यवस्थापन परिषद की बैठक में शुल्क वृद्धि पर लगी रोक हटाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और रोक हटा दी गई। तदनुसार, व्यवस्थापन परिषद की बैठक में शुल्क निर्धारण समिति द्वारा शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने तथा प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। अगले साल से हर साल 7 फीसदी फीस बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है।

बिना अनुदानित कॉलेज का आंकड़ा अब यह

खेल निधि - 32 रु.

अश्वमेघ - 32 रु.

चिकित्सा - 74 रु.

विद्यार्थी सहायता - 123 रु.

बीमा निधि - 40 रु.

युवा उत्सव - 40 रु.

पहचान पत्र - 26 रु.

ट्यूशन फीस अब

कला एवं सामाजिक - 7,057 रु.

विज्ञान (डिग्री)

जनसंवाद - 20,608 रु.

वाणिज्य (डिग्री) - 7,057 रु.

बीबीए, बीकॉम - 9,512 रु.

बीकॉम (सीए) - 9,512 रु.

वाणिज्य (स्नातकोत्तर) - 8,820 रु.

एमसीएम - 11,886 रु.

खादी उत्पादन - 22,051 रु.

एमएससी होम साइंस - 17,833 रु.

Created On :   9 Oct 2023 4:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story