स्वास्थ्य: अब वरिष्ठ नागरिकों को राहत , मेडिकल में उपचार के लिए अलग से ओपीडी

अब वरिष्ठ नागरिकों को राहत  , मेडिकल में उपचार के लिए अलग से ओपीडी
  • नहीं करना पड़ेगा कतार में घंटों इंतजार
  • अलग से पंजीयन कक्ष शुरू
  • सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में अब वरिष्ठ नागरिकों को ओपीडी की कतार में घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उम्र के हिसाब से उनकी परेशानी को देखते हुए मेडिकल प्रशासन ने उनके लिए अलग से स्वतंत्र जेरियाट्रिक बाह्यरुग्ण विभाग शुरू किया है। इस विभाग में विविध जांच, सर्जरी, मेडिसिन, गायनिक, आर्थोपेडिक समेत अन्य सभी जरूरी विभागों के डॉक्टर्स उपस्थित रहेंगे। इस विभाग मे आने वाले नागरिकों के लिए अलग से पंजीयन कक्ष शुरू किया गया है। यहां सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी।बुजुर्गोँ का जल्दी चेकअप पर इलाज किया जाएगा।

ये थे उपस्थित : मंगलवार को मेडिकल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वतंत्र जेरियाट्रिक ओपीडी कक्ष का उद्घाटन अधिष्ठाता राज गजभिये के हाथों हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उप अधिष्ठाता डॉ. देवेन्द्र माहोरे व डॉ. उदय नारलावार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. ब्रिजेश गुप्ता सर्जरी, मेडिसिन विभाग प्रमुख डॉ. मिलिंद व्यवहारे, आर्थोपेडिक विभाग प्रमुख डॉ. सुमेध चौधरी, कैंसर रोग विभाग प्रमुख डॉ. अशोक दीवान, डॉ. वासुदेव बारसागडे, चिकित्सा उप अधीक्षक डॉ. हर्षल पाचपोर, डॉ. पीयूष खेरडे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अधिसूचना पर 15 दिन में अमल : चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे ने बताया कि राज्य की जनसंख्या 12.50 करोड़ होने का अनुमान है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों का प्रमाण 12 फीसदी है। उम्र के हिसाब से उन्हें विविध बीमारियां होती हैं। ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य सेवा पाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में कतार में खड़े रहना, संबंधित डॉक्टर के कक्ष तक पहुंचना आदि परेशानियों को देखते हुए अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये के मार्गदर्शन में जेरियाट्रिक ओपीडी शुरू की गई है। इस ओपीडी के लिए सरकार ने 15 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसका पालन करते हुए मेडिकल प्रशासन ने स्वतंत्र व्यवस्था की है। आने वाले मरीजों को इस संदर्भ में जानकारी दी जा रही है।


Created On :   6 March 2024 5:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story