- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सर्वेक्षण में खुलासा - मानसून करीब...
Nagpur News: सर्वेक्षण में खुलासा - मानसून करीब और शहर की सड़कों पर 5 सौ 55 गड्ढे

- 160 सड़कें खराब - मनपा का दावा-बरसात से पहले होगी दुरूस्ती
- बड़ी लापरवाही - बरसात से पहले सड़कों की दुरूस्ती के बाद भी गड्ढे तैयार होने को लेकर कोई भी जांच नहीं हो रही है
Nagpur News. मानसून करीब है और शहर में अनेक सड़कों की स्थिति खराब है। मनपा को शहर में सर्वेक्षण के दौरान 555 गड्ढे और 160 खराब सड़कें मिली हैं। बरसात से पहले दुरूस्ती करने का दावा भी हो रहा है। लेकिन हर साल बरसात से पहले सड़कों की दुरूस्ती के बाद भी गड्ढे तैयार होने को लेकर कोई भी जांच नहीं हो रही है।
लोगों में असंतोष
बरसात के पहले मनपा के हॉट मिक्स तकनीक से सड़कों पर पैचवर्क किया जाता है, लेकिन बरसात के होते ही सड़क पर जानलेवा गड्डे बन जाते हैं।
हिंगना स्थित हॉटमिक्स प्लांट की ओर से शहर भर में खराब सड़कों, दुरूस्ती में होने वाली लापरवाही और अनियमितता के साथ ही बरसात के दौरान गड्ढों से होनेवाली दिक्कतों को लेकर नागरिकों में असंतोष बढ़ रहा है।
निर्देश इस प्रकार दिए गए हैं
- मानसून से पहले हॉट मिक्स प्लांट विभाग की ओर से शहर की सड़कों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण में शहर के डामर रास्तों पर 555 गड्ढे और 160 स्थानों पर सड़कों के खराब होने का पता चला है। ऐसे में अब शहर भर में प्राथमिकता से गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए हैं।
- मनपा आयुक्त से मिले निर्देश के तहत 5 वर्गमीटर से बड़े गड्ढे हॉट मिक्स प्लांट से भरे जाएंगे, जबकि छोटे गड्ढों को निजी एजेंसी इंस्टा पैच के माध्यम से दुरूस्ती करनी होगी।
- इन गड्ढों और क्षतिग्रस्त रास्तों में 12906.82 वर्ग मीटर क्षेत्र का समावेश है। इसमें से 440.89 वर्ग मीटर को इंस्टा पैच मशीनों की सहायता से दुरूस्त किया जाएगा, जबकि 12,464.93 वर्ग मीटर क्षेत्र को हॉट मिक्स प्लांट का उपयोग कर दुरूस्ती होना है।
- हाट मिक्स प्लांट के कार्यकारी अभियंता अजय डहाके ने हॉट मिक्स प्लांट से बनाकर सड़कों की दुरूस्ती आरंभ कर दी है। शहर के अग्रसेन चौक, गांजापेठ, हसनबाग, केडीके कालेज चौक और जगनाड़े चौक पर दुरूस्ती आरंभ कर दी गई है।
केवल मनपा का ही सर्वेक्षण
पिछले कई साल से मनपा प्रशासन बरसात पूर्व गड्ढों को भरने का काम पूरा करता है। करीब 5 साल से शहर मे मनपा हॉट मिक्स प्लांट के साथ ही इंस्टा पैच और जेट पैच की सेवाओं को भी ले रही है। बावजूद इसके शहर में सड़कों पर गड्ढों की संख्या बनी हुई है। मनपा अधिकारियों के मुताबिक शहर में मनपा की सड़कों का ही सर्वेक्षण किया गया है, जबकि नागपुर सुधार ट्रस्ट (एनआईटी), राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से निर्मित सड़कों को शामिल नहीं किया गया है।
जोन स्तरीय ब्यौरा
जोन सड़क खराब
- धंतोली 47
- हनुमाननगर 20
- गांधीबाग 17
- नेहरूनगर 17
- लक्ष्मीनगर 14
- मंगलवारी 12
- सतरंजीपूरा 9
- आसीनगर 10
- लकड़गंज 10
- धरमपेठ 4
कुल 160
जोन स्तरीय ब्यौरा
जोन गड्ढे
- धंतोली 63
- हनुमाननगर 94
- गांधीबाग 78
- नेहरूनगर 57
- लक्ष्मीनगर 37
- मंगलवारी 12
- सतरंजीपूरा 78
- आसीनगर 27
- लकड़गंज 84
- धरमपेठ 25
कुल 555
Created On :   25 May 2025 4:43 PM IST