दबिश: पक्षियों का शिकार कर रहे 5 आरोपी हुए गिरफ्तार, अदालत ने वन कारागृह में भेजा

पक्षियों का शिकार कर रहे 5 आरोपी हुए गिरफ्तार, अदालत ने वन कारागृह में भेजा
  • मृत पक्षी, गुलेल व कंचे जब्त किए गए
  • वन विभाग को आरोपियों के बारे में मिली गुप्त सूचना
  • टीम से साथ पहुंचकर दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को वनविभाग ने नागपुर के दक्षिण उमरेड में पांच आरोपियों को पक्षियों का शिकार करते पकड़ा। उनके पास से मृत पक्षी, गुलेल व कंचे जब्त किए गए। आरोपियों को न्यायालय ने तीन दिन वन कारागृह में भेज दिया है। कार्रवाई उपवनसंरक्षक डॉ. भारतसिंह हाडाव साहायक वनसंरक्षक मनोज अशोक धनविजय के मार्गदर्शन में वनपरीक्षेत्र अधिकारी कु.के.एम. गजरे, डीएस. वावरे, पी.एस. वैद्य, वाय.टी. ठवकर, आर. पी. लांजेवार आदि ने की है।

मृत पक्षी, गुलेल व कंचे जब्त वन विभाग को जानकारी मिली थी कि, दक्षिण उमरेड वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुछ लोग पक्षियों का शिकार कर रहे हैं। वन विभाग टीम बोरगांव रिठी, क्रिष्णा टाउन ले-आउट क्षेत्र में पहुंची। वहां आरोपी रजेनलाल चमरू नुरूटी (33), गड़चिरोली निवासी, सहदेव बासीराम नेताम (28), छत्तीसगढ़ निवासी, मंगेशकुमार सोनू घुमुड़ (34), गड़चिरोली निवासी, राजेशकुमार नाथू नेताम (29), छत्तीसगढ़ निवासी, जलसिंह टुगेराम सोरी (19), छत्तीसगढ़ निवासी मिले। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास मृत 15 छोटे पक्षी, 3 कबूतर, 1 छोटा पक्षी व 1 उल्लू मिला। इन्हें मारने के लिए गुलेल व कंचे भी मिले। आरोपियों पर वन मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन वन कारागृह में भेज दिया है।

मेयो परिसर से अपराधी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार : मेयो अस्पताल परिसर से अपराधियों के एक गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा। गिरोह शस्त्रों से लैस था, लेकिन किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने 4 सदस्यों को दबोच लिया। एक सदस्य फरार हो गया। पकड़े गए सदस्यों में एक तड़ीपार शामिल है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने कार्रवाई की। गिरफ्तार सदस्यों में शेख अतीक, सूरज ब्राम्हणे, अब्दुल नदीम और शेख इजराइल उर्फ दानिश है। सभी को तहसील पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सभी आरोपी अापराधिक छवि के हैं। उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

सर्जिकल वार्ड के बगल में बैठे थे : यूनिट-3 का दस्ता मंगलवार को तड़के करीब 3.30 बजे गश्त कर रहा था। इस दौरान इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, कुछ अापराधिक छवि के लोग मेयो अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के बाजू में बैठे हैं। उनके पास घातक शस्त्र हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक हैं। दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शेख अतीक शेख लतीफ (31), शांति नगर, सूरज महेश ब्राम्हणे (28), बाराखोली चौक, जरीपटका, अब्दुल नदीम अब्दुल नईम शेख (28), ताजबाग, चामट चक्की चौक और शेख इजराइल उर्फ दानिश शेख रशीद (29), राजीव गांधी नगर, यशोधरा नगर निवासी को धर दबोचा। आरोपियों के पास घातक शस्त्र मिले हैं। इनका साथी मो. नावेद मो. नदीम (22), मोमिनपुरा निवासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपियों से चाकू, लोहे की कटोनी, गुप्ती, मिर्ची पाउडर, रस्सी, 3 मोबाइल व दो दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 97 हजार 570 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी सूरज ब्राम्हणे पांचपावली थाना क्षेत्र से तड़ीपार है। आरोपियों पर धारा 399, 402, सहधारा 4, 25 , 135, 142 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   20 March 2024 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story