नागपुर: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले में 6 लाख के भी पार हुए आवेदन

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले में 6 लाख के भी पार हुए आवेदन
  • महिलाएं एक से ज्यादा बार कर रहीं आवेदन
  • राजनेताओं के चक्कर में बढ़ रही संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए जिले में अभी तक 6 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए हैं। एक महिला को एक ही आवेदन करना है, लेकिन शहर भर में लग रहे कैंपों में जा-जाकर महिलाएं एक से ज्यादा बार आवेदन कर रही हैं। एक से ज्यादा बार हो रहे आवेदनों से सरकार का काम भी बढ़ गया है। सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिला को हर महीने 1500 रु. देने की घोषणा की है। जिले में अभी तक छह लाख से ज्यादा महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किए हैं। मनपा व जिला प्रशासन ने आवेदनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। विभाग (नागपुर समेत छह जिले) की बात करें तो 16 लाख 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। वार्ड व तहसील स्तरीय समिति ने आवेदनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नारी शक्ति एप पर जाकर आवेदन करना है। महिलाएं आपले सरकार सेवा केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन कर रहा रही है। इसके अलावा शहर भर में छुटभैया नेताओं ने जो आवेदन किए है, वहां भी दस्तावेज देकर आवेदन कर रही है। इससे भी मन नहीं भरा तो एरिया-एरिया में जो कैंप लग रहे है, वहां जाकर भी आवेदन जमा करा रही है। एक महिला के एक से ज्यादा आवेदन पहुंचने से आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

राजनेता कूदने से बढ़ रही संख्या

आवेदनों की संख्या अपेक्षा से ज्यादा बढ़ने की मुख्य वजह राजनेता है। राजनेता इस योजना के माध्यम से अपनी राजनीतिक किस्मत चमकाना चाहते है। इसीलिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे है। कैंप में महिलाओं को बुलाकर दस्तावेज लिए जा रहे है। महिलाएं यह सोचकर बार-बार आवेदन करती है, कि किसी एक जगह से उसका नंबर लग जाएगा।

10 दिन बाद आता है मैसेज, इस कारण फैल रहा भ्रम

एक से ज्यादा बार आवेदन करने के पीछे का एक कारण यह भी है कि आवेदन करते समय आवेदन सक्सेस हुआ या नहीं इसका मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 10 से 15 दिन बाद आता है। मैसेज जल्दी नहीं आने से महिलाओं में यह भ्रम फैल जाता है कि रजिस्ट्रेशन सक्सेस नहीं हुआ और एरिया में लगनेवाले कैंप में जाकर फिर एक बार आवेदन कर देती है।

छुटभैया नेता बढ़ा रहे अपना पीआर

विधान सभा चुनाव के बाद मनपा के चुनाव होने है। इसे देखते हुए छुटभैया नेता इस योजना के माध्यम से महिलाओं के बीच अपना जनसंपर्क (पीआर) बढ़ाने में लग गए हैं। घर जाकर याेजना की जानकारी देना, दस्तावेज लेना और फिर आवेदन भराना इसके तहत जनसंपर्क तगड़ा कर रहे हैं, ताकि भविष्य में चुनाव के दौरान इसका लाभ मिल सके।

Created On :   4 Aug 2024 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story