New Delhi News: होंडा ने पेश की नई शाइन 100 डीएक्स और सीबी 125 हॉर्नेट बाइक, कामयाबी का जश्न

- भारत में 25 वर्षों की अपनी कामयाबी का जश्न मना रही कंपनी
- पेश की नई शाइन 100 डीएक्स और सीबी 125 हॉर्नेट बाइक
New Delhi News. होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए इस खास अवसर पर दो नई बाइकें सीबी125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स पेश की। जनरेशन होंडा के इस नए युग में कदम रखते हुए नई सीबी125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स की बुकिंग एक अगस्त 2025 से शुरू होगी। इस अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के एमडी और प्रेसिडेंट सुत्सुमु ओतानि ने कहा कि आज एचएमएसआई की भारत में यात्रा का एक अहम अध्याय है। हम 25 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं और इस अवसर पर हम दो नई बाइक सीबी125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स पेश कर रहे हैं। यह उत्सव होंडा की वर्ल्डवाइड 500 मिलियन प्रोडक्शन माइलस्टोन और एचएमएसआई की 70 मिलियन प्रोडक्शन उपलब्धि के साथ भी जुड़ा हुआ है।
कंपनी द्वारा लॉन्च की गई होंडा सीबी125 हॉर्नेट को खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस 125सीसी प्रीमियम कम्यूटर बाइक में पहली बार सेगमेंट में गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क, टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलैम्प्स, और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.4 सेकंड में पाने की क्षमता दी गई है। वहीं शाइन 100 डीएक्स को होंडा की लोकप्रिय शाइन सीरीज का आधुनिक संस्करण माना जा रहा है, 100सीसी सेगमेंट की यह बाइक अपने फ्यूल-एफिशिएंट इंजन, एलसीडी डिजिटल क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, और नए ग्राफिक्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है, यह बाइक रोजमर्रा के उपयोग के लिए सुविधाजनक और किफायती विकल्प साबित हो सकती है।
युवा भारतीयों की बदलती उम्मीदों के अुनरूप हैं बाइक
होंडा मोटरसाइकिल के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि एचएमएसआई के 25वें साल में दो बिल्कुल नई मोटरसाइकिलें पेश कर रहे हैं, जिन्हें खासतौर पर आज के युवा भारतीय राइडर्स की बदलती उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। सीबी 125 हॉर्नेट 125 सीसी प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करने आ रही है। होंडा सीबी 125 हॉर्नेट आज के शहरी युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है, जिसमें आक्रामक स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइन को आधुनिक फीचर्स और शानदार परफॉरमेंस के साथ जोड़ा गया है। इसमें बोल्ड फ्रंट फेसिया दिया गया है, जो सड़क पर इसका दबदबा बढ़ाता है। बाइक में ऑल-एलईडी लाइट सेटअप है, जिसमें सिग्नेचर ट्विन-एलईडी हेडलैम्प के साथ एलईडी डीआरएल और ऊंचाई पर लगे एलईडी टर्न इंडिकेटर शामिल हैं।
Created On :   23 July 2025 7:49 PM IST