Panna News: किसान मित्र, दीदी की बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसान मित्र, दीदी की बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा परियोजना अंतर्गत
  • किसान मित्र, दीदी की बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Panna News: कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा परियोजना अंतर्गत वर्ष २००६-०७ में किसान मित्रों का चयन किया गया था, वर्ष २००७ से वर्ष २०१३ तक (आत्मा परियोजना कर्मचारियों के भर्ती से पहले तक) शासन द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ आत्मा परियोजना की समस्त गतिविधियों का क्रियान्वयन भी सिर्फ किसान मित्र, दीदी से ही हो रहा था लेकिन संचालक के आदेश से प्रदेश के लगभग २७ हजार किसान मित्र, दीदी को सेवा से पृथक कर दिया था। अपनी बहाली के लिए जिले के विभिन्न अंचलों से जनसुनवाई में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि विगत १८ वर्षों से विभाग में प्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवायें देने वाले किसान मित्र, दीदी को पुन: बहाल करें। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि १५ दिवस के अंदर बहाल नहीं किया जाता है तो सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से बालचंद्र साहू, अजय शुक्ला, रामबहादुर वर्मन, रामसा कोची, काशीराम पाल, राजनेश बाई, मोहनलाल, वीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Created On :   14 Aug 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story