Panna News: सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने किया नक्षत्र वाटिका का लोकापर्ण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने किया नक्षत्र वाटिका का लोकापर्ण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
  • सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने किया नक्षत्र वाटिका का लोकापर्ण
  • एक पेड मां के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

Panna News: एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत सांसद विष्णुदत्त शर्मा के द्वारा दक्षिण वनमण्डल पन्ना द्वारा विकसित नक्षत्र वाटिका का लोकापर्ण किया गया एवं त्रिवेणी पीपल, नीम, बरगद के पौधों का रोकण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। यह नक्षत्र वाटिका पवई वन परिक्षेत्र में कलेही माता मंदिर के सामने, महादेव शिव प्रतिमा के समीप विकसित की गई है जो धार्मिक, ज्योतिषीय और पारिस्थितिकीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पवई प्रहलाद लोधी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सुश्री निधि पटेरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित रहे। आयोजक एवं अन्य अतिथियों के तौर पर वनमण्डल अधिकारी अनुपम शर्मा, उपवनमण्डल अधिकारी अक्षत जैन प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा, एसडीएम सुश्री समीक्षा जैन, एसडीओपी श्रीमती भावना दांगी, वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल, उपवनक्षेत्रपाल सर्वजीत दुबे, कार्यप्रभारी वनरक्षक राहुल पटेल एवं अन्य स्थानीय वनकर्मी भी मौजूद रहे।

नक्षत्र वाटिका का महत्व

नक्षत्र वाटिका में 27 नक्षत्रों से संबंधित 27 पौधों का रोपण किया गया है। यह वाटिका न केवल धार्मिक एवं ज्योतिषीय आस्था का केंद्र है बल्कि इसका उद्देश्य स्थानीय जैव विविधता को संरक्षित करना, पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना एवं नागरिकों को अपनी जन्म नक्षत्र से जुड़े वृक्ष से जुड़ाव महसूस कराना भी है। इस वाटिका की सुरक्षा हेतु चारों ओर फेंसिंग की गई है जिससे पौधों को पशु चराई से सुरक्षित रखा जा सके।

Created On :   14 Aug 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story