पन्ना: चैकिंग कर विद्युत विभाग ने बनाए विद्युत चोरी के १४ प्रकरण

चैकिंग कर विद्युत विभाग ने बनाए विद्युत चोरी के १४ प्रकरण
  • विद्युत विभाग द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा
  • चैकिंग कर विद्युत विभाग ने बनाए विद्युत चोरी के १४ प्रकरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत चोरों पर लगाम कसने के लिए विद्युत विभाग द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाविद्युत विभाग द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहापनी टीम के साथ शहर के आगरा मोहल्ला में चैकिंग करते हुए १४ विद्युत चोरी के प्रकरण बनाये गए। जिसमें कुछ स्थानों पर मैन सर्विस केबिल काटकर तथा मीटर में लूप लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी। श्री बिरला ने लोगों से अपील की है कि समय पर अपने विद्युत देयकों का भुगतान करें व इस प्रकार चोरी जैसी कृत्यों से बचें जिससे किसी प्रकार की असुविधा न करना पडे। इस चैकिंग अभियान के दौरान राहुल चौरसिया, लाईन परिचाकर सहित अन्य कर्मचारीगण शामिल रहे। श्री बिरला ने बताया कि यह चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़े -गांव आने-जाने के लिए नहीं रास्ता, लोग परेशान, पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडार के कोतवालीपुर व कर्रीपुरा का मामला

Created On :   15 May 2024 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story