पन्ना: जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई के साथ मारपीट

जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई के साथ मारपीट
  • थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कचौरी गांव में बीते रोज शनिवार
  • जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कचौरी गांव में बीते रोज शनिवार की रात 10 बजे चचेरे बङे भाई को उसके छोटे दो भाईयों ने क्रिकेट खेलने के बैट से जमकर मारपीट कर दी। मामले की शिकायत फरियादी ने शाहनगर थाना में दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भागवत वंशकार पिता कोमल प्रसाद वंशकार उम्र 35 वर्ष ने शाहनगर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई की मैं कचौरी गांव का रहने वाला हूं खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करता हूं। 23 जून शनिवार को मे अपने घर मे खाना खाकर टहल रहा था तभी मेरे दूर के दो चचेरे भाईयों ने मुझे क्रिकेट के बैट से मारपीट करके भाग गये और जाते-जाते यह कर गये कि हम लोगों की जमीन जो तुम जोत रहा है छोङ दें। आज तो बच गया नही तो जान से मार देंगे। जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट लग गयी है। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा बंदरों से परेशान ग्रामवासी, क्षेत्र संचालक को सौंपा ज्ञापन

Created On :   25 Jun 2024 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story