Panna News: असाक्षर व्यक्तियों का सर्वे के जरिए हो सही चिन्हांकन: कलेक्टर

असाक्षर व्यक्तियों का सर्वे के जरिए हो सही चिन्हांकन: कलेक्टर
  • असाक्षर व्यक्तियों का सर्वे के जरिए हो सही चिन्हांकन: कलेक्टर

Panna News: राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 15 वर्ष से अधिक आयु एवं औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके व्यक्तियों को साक्षर करने के उद्देश्य से उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैए जिसके तहत लक्षित असाक्षर व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता का ज्ञान प्रदान कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। इस दौरान अवगत कराया गया कि जिले में दो लाख से अधिक असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य है।

इस महत्वपूर्ण अभियान में स्कूल शिक्षा विभाग सहित महिला बाल विकास, जन अभियान परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आजीविका मिशन और स्वास्थ्य विभाग की भी महती भूमिका है। जिला कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सर्वे के जरिए शत-प्रतिशत असाक्षर व्यक्तियों का चयन कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। अक्षर साथियों के चयन एवं प्रशिक्षण सहित गतिविधियों का हर स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए। साथ ही सामाजिक चेतना केन्द्रों और अध्ययन केन्द्रों का संचालन एवं मॉनिटरिंग भी सुनिश्चिित करें। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी से कार्यक्रम अंतर्गत मूल्यांकन प्रणाली के संबंध में जानकारी लेकर इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा टीम एवं अक्षर साथियों के सहयोग से पोर्टल में दर्ज व्यक्तियों के अलावा अन्य छूटे हुए असाक्षर व्यक्तियों का चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए।

Created On :   15 July 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story