- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर की बाउण्ड्री के अंदर रखी मोटर...
पन्ना: घर की बाउण्ड्री के अंदर रखी मोटर साइकिल हुई चोरी
- अमानगंज थाना के ग्राम कुदरा में
- घर की बाउण्ड्री के अंदर रखी मोटर साइकिल हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना के ग्राम कुदरा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर की बाउण्ड्री के अंदर रखी मोटर साइकिल की चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। फरियादी सुनील पिता हरिशंकर द्विवेदी उम्र ३५ वर्ष ने मोटर साइकिल चोरी के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि दिनांक १८ अप्रैल को रात में उसने अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमव्ही-१०४९ को घर सामने बनी बाउण्ड्री में खडा कर दिया था और भोजन करने के बाद घर के सामने सो गया था। रात में करीब १२ बजे मोटर साइकिल खडी देखी थी सुबह ५ बजे देखा तो मोटर साइकिल नहीं दिखी तलाश करने पर कहीं पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर रात में मोटर साइकिल चोरी करके ले गया है। मोटर साइकिल तीन साल पुरानी थी और लगभग ४५००० रूपए की है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी ३७९ के तहत दर्ज करके विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -जिला जेल में बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, विधिक सहायता शिविर भी लगाया
Created On :   21 April 2024 5:20 PM IST