- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दहेज प्रताड़ना से पीडित नवविवाहिता...
Panna News: दहेज प्रताड़ना से पीडित नवविवाहिता की आत्महत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

- पन्ना पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा और दहेज प्रताडऩा
- दहेज प्रताड़ना से पीडित नवविवाहिता की आत्महत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
Panna News: पन्ना पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा और दहेज प्रताडऩा जैसे गंभीर अपराधों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए थाना रैपुरा अंतर्गत ग्राम बीजाखेड़ा की नवविवाहिता महिला के आत्महत्या प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। ०१ सितम्बर २०२५ को ग्राम बीजाखेड़ा निवासी अजय कुमार चौधरी ने सूचना दी कि उसकी पत्नि ने सुबह लगभग 10:30 से 11 बजे के बीच फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना रैपुरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही की गई तथा शव का पीएम पीएचसी रैपुरा से कराया गया। जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष द्वारा दर्ज कराये गये बयान से यह तथ्य सामने आया कि वर्ष 2019 में अजय चौधरी से विवाह के 02 वर्ष पश्चात मृतिका को उसके पति, सास, ससुर एवं देवर द्वारा लगातार 01 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक प्रताडऩा दी जा रही थी।
प्रताडऩा से त्रस्त होकर मृतिका ने आत्महत्या कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा द्वारा अपराध दर्ज कर एसडीओपी पवई श्रीमती भावना दांगी को जांच हेतु निर्देशित किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा मृतिका के पति, सास, ससुर एवं देवर सभी निवासी ग्राम बीजाखेड़ा, थाना रैपुरा के विरुद्ध धारा 85, 80(२), 3(५) बीएनएस एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्रीमती भावना दांगी के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज ०४ सितम्बर २०२५ को सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पवई में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव व थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   5 Sept 2025 3:25 PM IST