Panna News: महाराजा छत्रशाल नि:शुल्क शिक्षण केन्द्र के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

महाराजा छत्रशाल नि:शुल्क शिक्षण केन्द्र के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • महाराजा छत्रशाल नि:शुल्क शिक्षण केन्द्र
  • महाराजा छत्रशाल नि:शुल्क शिक्षण केन्द्र के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Panna News: महेन्द्र भवन के पीछे महिला एवं बाल विकास विभाग के सामने जन सहयोग से संचालित महाराजा छत्रशाल नि:शुल्क शिक्षण केन्द्र के विद्यार्थियों ने इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह शिक्षण केन्द्र शुभम शर्मा के निर्देशन, शेख अंजाम के मार्गदर्शन व आदित्य त्रिवेदी, आशीष कुशवाहा, कुलदीप तिवारी, नेहा शर्मा के कुशल अध्यापन से चलाया जा रहा है।

इस केन्द्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में कला संकाय से कक्षा 12वीं की छात्रा महक हलदार द्वारा 82.81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में प्रथम स्थान, रिमझिम श्रीवास्तव 81.81 प्रतिशत, रोशनी पटेल 81 प्रतिशत, दुर्गावती शिवहरे 76.4 प्रतिशत, योग्यता साहू 74.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए। वहीं हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में कक्षा 10वीं के छात्र दशरथ कुशवाहा 90.२ प्रतिशत, सत्यम पटेल 89.6 प्रतिशत, पप्पू कुशवाहा द्वारा 89 प्रतिशत, पुष्पेंद्र कुशवाहा 82.8 प्रतिशत तथा कक्षा 9वीं के छात्र रचित सरकार द्वारा 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ शासकीय रुद्र प्रताप क्रमांक 02 विद्यालय की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पूरे विद्यालय व शिक्षण केंद्र का नाम रोशन किया। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर गणमान्यजनों व छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा पूरी शिक्षण केन्द्र की टीम को बधाई दी गई है।

Created On :   10 May 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story