पन्ना: वन्य प्राणी शिकार के मामले में डॉग स्क्वार्ड से कराई गई सर्चिंग

वन्य प्राणी शिकार के मामले में डॉग स्क्वार्ड से कराई गई सर्चिंग
  • उत्तर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत विगत दिवस
  • वन्य प्राणी शिकार के मामले में डॉग स्क्वार्ड से कराई गई सर्चिंग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत विगत दिवस वन्य प्राणी शिकार के प्रकरण में एक व्यक्ति लतीफ खान निवासी हरदी को गिरफ्तार किया गया था। जिसको न्यायालय में पेश किया गया। वनमण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना गर्वित गंगवार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते क्षेत्र में शिकार के संभावित स्थानों की डॉग स्क्वायड से सर्चिँग कराई गई। वन्य प्राणी शिकार से संबधित स्थानों पर गश्ती भी बढाई गई है। गर्मियों के मौसम में जल जल स्त्रोत सूखने पर वन्य प्राणी आबादी बस्तियों के पास पानी की तलाश में पहुंच जाते हैं। जल स्त्रोतों पर भी निगरानी बढाई गई है। इस दौरान ग्राम पंचायत भवन हरदी में वन विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को इस प्रकार शिकार की घटनाओं में शामिल न होने और कहीं भी शिकार से संबधित सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को देने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़े -समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने फिर पेश की मानवता की मिशाल

Created On :   28 March 2024 12:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story