पन्ना: सलेहा में श्री लीला महोत्सव 16 से 18 जनवरी तक

सलेहा में श्री लीला महोत्सव 16 से 18 जनवरी तक
  • सलेहा में श्री लीला महोत्सव 16 से 18 जनवरी तक
  • तीन दिवसीय श्री लीला प्रस्तुतियों का आयोजन किया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संस्कृति विभाग द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व सलेहा में 16 से 18 जनवरी तक तीन दिवसीय श्री लीला प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। आस्था का सांस्कृतिक वातावरण निर्मित करने के उद्देश्श्य से श्रीराम कथा के चरित्र आधारित भक्तिमति शबरी, निषादराज गुहा और श्री हनुमान लीलाएं विशेष रूप से परिकल्पित कर तैयार कराई गई है। संस्कृति विभाग के लिए भोपाल स्थित जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा लीलाओं के समारोह का समन्वय और आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने स्थानीय स्तर पर कलाकारों की आवास व्यवस्था सहित आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, प्रचार-प्रसार में सहयोग, जनप्रतिनिधि व गणमान्य अतिथियों के आमंत्रण, पेयजल, सुरक्षा व साफ.-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।

यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए संयुक्त सचिव

पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था तथा जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को समस्त कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह साफ.-सफाई व पेयजल व्यवस्था और जिले के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान के संचालन के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना, प्रचार-प्रसार व जनप्रतिनिधियों के आमंत्रण पत्र इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार तथा प्रभात फेरियों और विशाल कलश यात्राओं के आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दायित्व सौंपा गया है। आवश्यक समन्वय के साथ आयोजन गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने और स्वच्छता अभियान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -आजीवन कारावास की सजा से दण्डित फरार स्थाई वारंटी को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Created On :   16 Jan 2024 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story