Panna News: सड़क पर अवारा मवेशी दे रहे हादसों को आमंत्रण

सड़क पर अवारा मवेशी दे रहे हादसों को आमंत्रण
  • शाहनगर मुख्यालय में मुख्य मार्केट
  • सड़क पर अवारा मवेशी दे रहे हादसों को आमंत्रण

Panna News: शाहनगर मुख्यालय में मुख्य मार्केट, कटनी पन्ना रोङ, थाना चौराहा सहित देवरी रोङ पर बेसहारा मवेशियों का जमावङा बना हुआ है। रात में वाहन चालकों को हादसे का खतरा बना रहता है। प्रशासन के दावों के बावजूद मवेशियों को सङक से हटाकर गौशाला भेजने में अधिकारी लापरवाह हैं। हर बार प्रशासन किसी हादसे के बाद ही जागता है। कलेक्टर पहले ही आदेश कर चुके है की सङक पर कोई भी मवेशी नजर नहीं आना चाहिये इसके बावजूद भी आदेशों की अनदेखी हो रही है। रहवासियों ने कहा कि मुख्यालय सहित आसपास गौशालायें हैं। बावजूद इसके गौवंश का सङक पर बैठे रहना हैरानी की बात है। नगरवासियों का कहना है मवेशियों को सङक से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाये इससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी और हादसों से बचाव होगा।

Created On :   15 July 2025 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story