- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शहपुरा गांव का एक हफ्ते से...
पन्ना: शहपुरा गांव का एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर खराब, गांव की बिजली गोल
- शहपुरा गांव का एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर खराब, गांव की बिजली गोल
- भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से ग्रामवासी परेशान
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र। पहाडीखेरा से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लुहरहाई के ग्राम शहपुरा में बिजली एक हफ्ते से बंद है। बिजली बंद होने का कारण जिस ट्रांसफार्मर से सप्लाई होती है वह जल गया है। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी गई है किन्तु विद्युत विभाग द्वारा जल चुके ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य नही किया गया है जिससे समूचे गांव की एक सप्ताह से बिजली बंद पडी हुई है। बिजली बंद होने से ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है ग्रामीणो का कहना है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड रही है और इस गर्मी से राहत पाने के लिए बिजली नही होने से उनके घर में रखे कूलर, पंखे भी बंद पडे हुए है। गांव में पंचायत द्वारा बोरवेल में जो मोटर डालकर लोगों के लिए पानी की व्यवस्था बनाई गई है बिजली नहीं होने के चलते बोर भी बंद पडे हुए है और लोगों को इसके चलते पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है।
यह भी पढ़े -घर से परीक्षा देने गये युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव
गांव के बोर बंद हो जाने से लोगों को एक किलोमीटर दूर कुंए का पानी निकालकर लाना पड रहा है। पूरे गांव की हालत यह हो गई है कि अधिकांश समय कुंए में लोगों के पानी के लिए भीड बनी रहती है और लोग पूरे समय इसके लिए परेशान है रात के वक्त बिजली नहीं होने से घर में रोशनी भी नही हो पा रही है लोगों के पास कैरोसिन तेल है नही और ऐसे में लोगो को रोशनी करने के लिए घर मेंं मौजूद खाने के तेल का उपयोग कर डिब्बी बत्ती जलाकर रात काटनी पड रही है। लगातार सात दिन से इस तरह से लोग परेशान है रात में गर्मी के चलते मासूम छोटे-छोटे बच्चे सो नहीं पा रहे हंै ग्रामीणो का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों से वह हर दिन ट्रांसफार्मर को बदले जाने को लेकर सम्पर्क कर रहे हैं जिनसे यही जबाव मिल रहा कि हमने ऊपर जानकारी दे दी है।
यह भी पढ़े -अठारह से बीस जून तक जिले भर के स्कूलों में आयोजित होगा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
इनका कहना है
गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है जिसे बदलकर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाना है इसको लेकर हमारे द्वारा उच्च स्तर पर जानकारी देकर ट्रांसफार्मर की डिमाण्ड भेजी जा चुकी है। ट्रांसफार्मर बदल जाने से गांव की बिजली की समस्या का हल हो जायेगा।
संतोष विश्वकर्मा
कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग पन्ना
यह भी पढ़े -इंडियन ऑयल द्वारा सुरक्षा क्लीनिक शिविर का किया गया आयोजन
Created On :   17 Jun 2024 6:22 PM IST