Satna News: बिहार से सिकंदराबाद जा रहे युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत

बिहार से सिकंदराबाद जा रहे युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत
  • सहयात्रियों के शोर मचाने पर पत्नी और दोस्तों को पता चला तो उन्होंने जंजीर खींचकर ट्रेन रोकने की कोशिश की
  • स्टेशन में उतरने के बाद पत्नी और परिजन जीआरपी से लेकर आरपीएफ के चक्कर लगाते रहे

Satna News: बिहार से सिकंदराबाद जा रहे युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि साजन पुत्र त्रिभुवन पासवान 35 वर्ष, निवासी बलिगांव, जिला आरा-बिहार, अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ काम के सिलसिले में ट्रेन से सिकंदराबाद जा रहा था। जनरल कोच में भीड़ के चलते वह गेट के पास बैठ गया।

सोमवार की देर रात को जब ट्रेन सगमा स्टेशन के पास से गुजर रही थी तभी अचानक झपकी लगने से युवक नीचे गिर गया। उधर जब सहयात्रियों के शोर मचाने पर पत्नी और दोस्तों को पता चला तो उन्होंने जंजीर खींचकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी सतना स्टेशन पहुंच चुकी थी।

रातभर स्टेशन पर बैठे रहे परिजन

स्टेशन में उतरने के बाद पत्नी और परिजन जीआरपी से लेकर आरपीएफ के चक्कर लगाते रहे, मगर कहीं से कोई मदद नहीं मिली। इस बीच मंगलवार की सुबह कोलगवां थाना क्षेत्र की बाबूपुर चौकी को सगमा के पास युवक की लाश पड़े होने की खबर मिली तो पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया, जो घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए, तभी पत्नी और साथी भी वहां आ गए। जिनके द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद शव को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया।

Created On :   21 May 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story