- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- घंसौर थाना क्षेत्र में पत्थर से...
Seoni News: घंसौर थाना क्षेत्र में पत्थर से टकराई बाइक, दो घायल

- जनसुनवाई में अलग-अलग क्षेत्रों से आई शिकायतें
- बंदूक की नोक पर जमीन पर कर लिया कब्जा
Seoni News: घंसौर थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा जाने से दो लोग घायल हो गए। घंसौर पुलिस ने बताया कि ग्राम दिवारी निवासी चैनसिंह सैय्याम (27) व खेमसिंह मरावी (35) मंगलवार की सुबह बाइक में सवार होकर घंसौर से अपने गांव दिवारी लौट रहे थे, तभी कुल्लू माता मंदिर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई, जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हेंं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
बंदूक की नोक पर जमीन पर कर लिया कब्जा
जनसुनवाई में अलग-अलग क्षेत्रों से आई शिकायतें
कुरई के सुकतरा गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत कर बताया कि उसकी जमीन पर कुछ लोगो ने बंदूक की नोक पर कब्जा कर लिया। सुकतरा निवासी सुखलाल परते के अनुसार उसके हक की जमीन पर बंदूक का डर दिखाकर कब्जा कर लिया गया।
अधिकारियों ने शिकायत पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जनसुनवाई में अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दी। कलेक्टर संस्कृति जैन और अन्य अधिकारियों ने 164 आवेदनों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
अलग-अलग मांगें
जिलास्तरीय जनसुनवाई में घंसौर के ग्राम सलेमा निवासी सावित्री गुर्जर ने निर्माण कार्य रोकने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इसी प्रकार लखनादौन के ग्राम बिजना निवासी गोविंद उइके ने कृषि भूमि से वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बेदखली की कार्रवाई को रोकने ,भगतसिंह वार्ड सिवनी निवासी साजिद खान ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने,आदेगांव निवासी सतेंद्र कुमार ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने, बरघाट निवासी प्रदीप कुमार ने पिता की मृत्यु उपरांत उनकी पेंशन दिलाने,कुरई के ग्राम रिड्डी निवासी बिरोजा गौंड ने आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
Created On :   16 July 2025 1:59 PM IST