Seoni News: पातालकोट और पेंचव्हेली एक्सप्रेस की सफाई व्यवस्था ढर्रे पर, रेलवे के अफसर नहीं दे रहे ध्यान

पातालकोट और पेंचव्हेली एक्सप्रेस की सफाई व्यवस्था ढर्रे पर, रेलवे के अफसर नहीं दे रहे ध्यान
  • सफाई चौपट, कॉकरोच का जमघट, कोचों में फैला रहता है कचरा
  • पातालकोट एक्सप्रेस व पेंचव्हेली एक्सप्रेस के कोचों के भीतर की साफ सफाई व्यवस्था तो दुरुस्त नहीं है
  • पातालकोट एक्सप्रेस और पेंचव्हेली एक्सप्रेस की साफ सफाई व्यवस्था बदहाल है।

Seoni News: सिवनी-फिरोजपुर कैंट-सिवनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20423/20424 पातालकोट एक्सप्रेस और इंदौर से सिवनी आने वाली गाड़ी संख्या 19343 पेंचव्हेली एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले कचरा, गंदगी से परेशान हैं। पातालकोट एक्सप्रेस के एसी कोचों तक में बदहाली के बीच यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है। आलम यह है कि एसी कोचों में कॉकरोच भी यात्रियों का सफर दुश्वार किए हुए हैं।

उक्त दोनों ट्रेनों की साफ-सफाई व्यवस्था ढर्रे पर चल रही है। साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। रेलवे अफसरों को इन ट्रेनों में यात्रियों को हो रही परेशानी दूर करने की फुर्सत तक नहीं है। उक्त दोनों ट्रेनों की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने को लेकर यात्रियों द्वारा लगातार नाराजगी का इजहार भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा।

कहीं गंदगी, तो कहीं पानी गायब

पातालकोट एक्सप्रेस व पेंचव्हेली एक्सप्रेस के कोचों के भीतर की साफ सफाई व्यवस्था तो दुरुस्त नहीं है, वहीं कोचों के टॉयलेट में भी सड़ांध फैली रहती है। टॉयलेट की ठीक से सफाई नहीं किए जाने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। यात्रियों के अनुसार साफ सफाई के नाम पर पूरी तरह से खानापूर्ति चल रही है, जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कॉकरोचों ने रात भर सोने नहीं दिया

फिरोजपुर कैंट से सिवनी आने वाली गाड़ी संख्या 20424 पातालकोट एक्सप्रेस के एसी कोच बी-3 में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि कोच में कॉकरोचों की भरमार के चलते वे पूरे समय परेशान रहे। रात में कॉकरोचों ने सोने तक नहीं दिया। इस ट्रेन में सफाई का जिम्मा संभाल रही कंपनी सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। लगता है कि महीनों से पेस्ट कंट्रोल के नाम पर कुछ किया ही नहीं गया है। यात्रियों ने बताया कि कोच में सफाई व्यवस्था को लेकर दिए गए नंबर पर संपर्क किए जाने पर आश्वासन भर मिला, लेकिन कदम कोई नहीं उठाया गया।

यात्रियों को करना पड़ता है इंतजार

फिरोजपुर कैंट से सिवनी आने वाली गाड़ी संख्या 20424 पातालकोट एक्सप्रेस कुछ समय यहां रूकने के बाद सिवनी से गाड़ी संख्या 20423 पातालकोट एक्सप्रेस बनकर रवाना होती है। फिरोजपुर से आने के बाद सिवनी स्टेशन पर ही कोचों के भीतर फैले कचरे की सफाई की जाती है। यात्री अपनी बर्थ पर जाकर बैठते हैं, तभी सफाई भी चलती रहती है। इससे परेशान होना पड़ता है। कई यात्री सफाई होती देख कोच में चढऩे की बजाय बाहर ही प्लेटफार्म पर खड़े रहकर इंतजार करते हैं।

इनका कहना है-

पातालकोट एक्सप्रेस के कोचों की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए। इस ट्रेन की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। कोचों के साथ ही उनके टॉयलेट में भी गंदगी रहती है।

- राजकुमार खुराना, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

रेलवे अफसरों को पातालकोट एक्सप्रेस के साथ ही पेंचव्हेली एक्सप्रेस के कोचों की साफ-सफाई को लेकर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। कचरा, गंदगी से यात्रियों को परेशानी होती है।

- गोविंद बघेल, संयोजक, सिवनी रेल संघर्ष समिति

पातालकोट एक्सप्रेस और पेंचव्हेली एक्सप्रेस की साफ सफाई व्यवस्था बदहाल है। पातालकोट एक्सप्रेस के एसी कोच बी-थ्री में यात्रा के दौरान बर्थ पर धमाचौकड़ी मचा रहे कॉकरोच ने पूरे समय परेशानी में डाले रखा।

- एसके शर्मा, यात्री, सिवनी

Created On :   12 May 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story