Seoni News: जिला अस्पताल का देखा कोना-कोना

जिला अस्पताल का देखा कोना-कोना
  • नेशनल व स्टेट असेसर की तीन सदस्यीय टीम पहुंची
  • टीम अब एनएचएम भोपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Seoni News: एनक्वास एवं मुस्कान सर्टिफिकेशन के लिए सोमवार को तीन सदस्यीय असेसर की टीम जिला अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल के कोने-कोने का निरीक्षण किया। सभी 21 विभागों में पहुंची टीम ने इस दौरान क्वालिटी इम्प्रूवमेंट के लिए फीडबैक भी दिए।

जानकारी के अनुसार एनक्वास एवं मुस्कान सर्टिफिकेशन के लिए स्टेट सर्विलेंस करने के लिए नेशनल असेसर डॉ संजय जैन व डॉ. ऋषा मिश्रा तथा स्टेट असेसर डॉ. अनिल सिंह सिवनी आए। यहां आने के बाद सबसे पहले मीटिंग का आयोजन हुआ। इसके पश्चात अस्पताल का निरीक्षण प्रारंभ हुआ। अससेर ने अलग-अलग जिला अस्पताल की एक्सीडेंट एण्ड इमरजेंसी, ब्लड बैंक, पैथालॉजी, आईसीयू, एसएनसीयमू, मेटरनिटी, ओपीडी, फार्मेसी, समस्त वार्ड, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन व ऑग्जिलरी सर्विस देखी। टीम ने 19 डिपार्टमेंट का एनक्वास सर्विलेंस और 4 का मुस्कान के तहत सर्विलेंस किया।

टीम ने हर डिपार्टमेंट क्वालिटी स्टैण्डर्डराइजेशन के तहत कंपलाइंस फालो कर रहा है कि नहीं ये देखा। इसके बाद देर शाम टीम यहां से रवाना हो गई। टीम अब एनएचएम भोपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। गौरतलब है कि जिला अस्पताल एनक्वास एवं मुस्कान सर्टिफाइड संस्था है।

ऐसी संस्थाओं का वार्षिक सर्विलेंस होता है, जिसके लिए टीम यहां पहुंची थी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर , आरएमओ डॉ पी सूर्या, डॉ. विनोद दहायत, डॉ. श्रीकृष्ण सूरोठिया, अस्पताल प्रशासक महेन्द्र डहेरिया, क्वालिटी असेसर साधना बघेल आदि मौजूद रहे।

Created On :   6 Aug 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story