Seoni News: पेंच के अलीकट्टा की घटना, हाथियों की मदद से मिला शव

पेंच के अलीकट्टा की घटना, हाथियों की मदद से मिला शव
  • आपसी संघर्ष में बाघ ने ली बाघिन की जान
  • सूचना पर अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
  • शाम होने के कारण बाघों की स्थिति का पता लगाना मुश्किल था।

Seoni News: पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के अलीकट्टा क्षेत्र में एक बाघ ने बाघिन की जान ले ली। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। मंगलवार को शव का पीएम करवाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस संबंध में जानकारी के अनुसार कर्माझिरी परिक्षेत्र के अलीकट्टा कक्ष क्रमांक 585 स्थित घास मैदान के पास सुरक्षा श्रमिकों को दो बाघों के आपसी संघर्ष का शोर सुनाई दिया था। इसके बाद उन्होंने बाघों को लड़ते हुए देखा था। लड़ाई के दौरान एक बाघ दूसरे को खींचकर जंगल की ओर ले गया था। सूचना पर अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

हाथियों की मदद से मिला शव

शाम होने के कारण बाघों की स्थिति का पता लगाना मुश्किल था। दूसरे दिन हाथियों की मदद से आसपास सर्चिंग की गई। झाडिय़ों के पास मृत बाघिन मिली पास ही में बाघ भी था। हाथियों को देखकर बाघ चला गया था। जांच में पाया गया कि बाघिन की उम्र करीब एक साल से कम थी।

एनटीसीए के प्रोटोकॉल के अनुरूप वरिष्ठ वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा एवं कुरई के पशु चिकित्सक डॉ अमित रैकवार ने बाघिन का पीएम किया। फील्ड डायरेक्टर देवाप्रसाद जे, डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह, एनटीसीए के प्रतिनिधि शशांक मेश्राम, तहसीलदार कोथिका कुशराम और सरपंच के समक्ष पंचनामा तैयार बाघिन के शव का अंतिम संस्कार किया।

Created On :   6 Aug 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story