- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने...
Seoni News: चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

- शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी
- आरोपी से 80 हजार के जेवर, दो दो पहिया वाहन और 12 हजार नकद जब्त किए।
Seoni News: शहर में एक ही रात में हुई चार स्थानों पर चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। उससे सोने चांदी के जेवर, नकदी और दो बाइक जब्त की गई हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि तिलक वार्ड निवासी संतोष अग्रवाल की दुकान से 70 हजार रुपए चोरी हुए थे। इसके बाद खटीकी मोहल्ला निवासी गजेन्द्र गोखे के घर बाइक चोरी हुई थी। केवटी वार्ड निवासी रवि कुमार केवट के घर से, गांधी वार्ड निवासी अंशुल बैश और महावीर वार्ड निवासी संतोष सोनी के घर से चोरी की घटना हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी
पुलिस ने सभी मामलों की जांच पड़ताल शुरु की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने हड्डी गोदाम निवासी अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी पिता सलीम खान को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकारी। उसने जेवर और नकदी पुरानी सब्जी मंडी के पास पीपल के पेड़ के नीच छिपा दिए थे।
आरोपी से 80 हजार के जेवर, दो दो पहिया वाहन और 12 हजार नकद जब्त किए। पूर्व में उसके खिलाफ चोरी के चार केस दर्ज हैं। आरोपी को पकडऩे की कार्रवाई में कोतवाली टीआई किशोर वामनकर ,प्रधान आरक्षक मनोज पाल, मुकेश गोंडाने, जगदीश घोडेश्वर, आरक्षक रविन्द्र डहेरिया, रत्नेश कुशवाहा, सतीश युवनाती, प्रदीप चौधरी और प्रतीक बघेल शामिल रहे।
Created On :   30 July 2025 1:22 PM IST