- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मालवाहक ऑटो और स्कूटी टकराए, तीन की...
Seoni News: मालवाहक ऑटो और स्कूटी टकराए, तीन की मौत

- अरी के खमरिया गांव के पास हुआ हादसा
- घटना के बाद नयेगांव और रैयतवाड़ी में मातम का माहौल है।
- पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Seoni News: अरी थाना के खमरिया गांव के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे सब्जी लेकर आ रहे मालवाहक आटो व स्कूटी की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की आमने-सामने से हुई टक्कर में स्कूटी सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सिवनी भिजवाए। पीएम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
ये है घटना
अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागड़े ने बताया कि नयेगांव निवासी अविनाश भलावी (35), रोहित पिता शिवचरण कुमरे (23) और रैयतवाड़ी निवासी अरविंद पिता सियानंद भालेकर (26) स्कूटी से अरी से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी खमरिया गांव के पास सिवनी की ओर से सब्जी लेकर आ रहे आटो क्रमांक एमपी 50 जेडडी 7679 से उनकी टक्कर हो गई। घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में मातम का माहौल
घटना के बाद नयेगांव और रैयतवाड़ी में मातम का माहौल है। आविनाश का नयेगांव में ईंट भट्ठे का काम था, जबकि रोहित और अरविंद मजदूरी करते थे। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   6 Jun 2025 6:30 PM IST















