Seoni News: तीन बड़े निजी स्कूलों के सामने बच्चें को उतारने पर लगाई पाबंदी

तीन बड़े निजी स्कूलों के सामने बच्चें को उतारने पर लगाई पाबंदी
  • जिला प्रशासन ने स्कूलों के लगने व छूटने का समय बदला, बनी रहती थी हादसे की आशंका
  • विलम्ब से आने वाले छात्रों के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Seoni News: एक ही समय पर लगने व छूटने वाले जबलपुर रोड पर स्थित चार बड़े निजी स्कूलों में से तीन के समय में जिला प्रशासन ने बदलाव कर दिया है। वहीं, स्कूली आटो-बस आदि वाहनों से छात्र-छात्राओं को स्कूलों के बाहर सडक़ पर उतारने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह फैसला सुबह स्कूल लगने व दोपहर छूटने के दौरान बड़ी संख्या में आटो, स्कूल बसों व अन्य वाहनों की आवाजाही के चलते हादसे की आंशका के मद्देनजर उठाया है।

इसे लेकर सिवनी एसडीएम मेघा शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे, खंड शिक्षा अधिकारी एमएस सैयाम, बीएसी कपिल बघेल तथा चारों स्कूलों के प्राचार्य की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया। चारों स्कूलों का लगने का समय सुबह 8 बजे और छूटने का समय दोपहर 2 बजे था। इन चारों स्कूलों में से सिर्फ आईपीएस स्कूल ही पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगा।

जबकि सेंट फ्रांसिस स्कूल सुबह 7:50 बजे से दोपहर 2:15 बजे,उदय पब्लिक स्कूल सुबह 8:10 बजे से दोपहर 2:10 बजे तथा महर्षि विद्या मंदिर सुबह 8:15 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक संचालित होगा। एसडीएम द्वारा सभी स्कूलों के प्राचार्यों को इसी निर्धारित समय के अनुसार स्कूल का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

परिसर में प्रवेश करेंगे समस्त वाहन

तय किया गया है कि स्कूल लगने के दौरान स्कूल के बाहर छात्र-छात्राओं को आटो, बस आदि वाहन नहीं उतारेंगे। समस्त वाहन स्कूल परिसर में प्रवेश कर छात्र-छात्राओं को उतारेंगे। यदि किसी वाहन चालक द्वारा छात्र/छात्राओं को रोड पर उतारना पाया जाएगा, तो उसके लिए स्कूल प्रशासन जवाबदार होगा तथा आटो चालक एवं बस के विरूद्ध संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

दो गार्ड करने होंगे तैनात

स्कूल प्रारंभ होने एवं छूटने के समय स्कूल प्रशासनद्वारा दो-दो गार्ड स्कूल के बाहर खड़े करना आवश्यक होगा और उनके द्वारा विधिवत वाहनों को अंदर किया जाएगा और स्टापर स्कूल प्रशासन द्वारा ही बनाया जाएगा। स्कूल निर्धारित किए गए समय पर ही लगेंगे एवं स्कूल में निर्धारित समय पर ही अवकाश दिया जावेगा।

विलम्ब से आने वाले छात्रों के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्यों को अभिभावकों व पालकों को बच्चों को समय पर स्कूल भेजने के लिए सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इनका कहना है-

चारों स्कूलों के लगने व छूटने का समय एक होने के कारण यातायात का दबाव बढऩे से हादसे की आशंका के चलते बैठक लेकर समय में बदलाव किया गया है। स्कूलों के बाहर सडक़ पर छात्र-छात्राओं को आटो, बस आदि वाहनों से उतारने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

- मेघा शर्मा, एसडीएम, सिवनी

Created On :   6 Aug 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story