Seoni News: रिपोर्ट करने की बात पर पत्थर से पटककर हत्या

रिपोर्ट करने की बात पर पत्थर से पटककर हत्या
  • डूंडासिवनी थाना के भाटीवाड़ा गांव की घटना, आरोपी गिरफ्तार
  • सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो आरोपी विनोद पकड़़ में आ गया।
  • घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

Seoni News: दो दोस्तों के बीच मामूली विवाद हत्या में बदल गया। घटना डूंडासिवनी थाना के भाटीवाड़ा गांव में सोमवार देर रात की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।

ये है घटना

डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि भाटीवाड़ा निवासी रामप्रसाद यादव (35) और विनोद परते (34) का मामूली विवाद हो गया था। जब रामप्रसाद घर के सामने सो रहा था तभी विनोद ने पास में पड़ा वजनदार पत्थर उसके सिर में पटक दिया। इस घटना में रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी विनोद भाग गया था।

इसीलिए की थी हत्या

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो आरोपी विनोद पकड़़ में आ गया। पुलिस ने बताया कि रामप्रसाद और विनोद शराब पी रहे थे। गाली देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। विनोद ने रामप्रसाद पर ईंट फेंककर मार दी थी तो रामप्रसाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहने लगा था। जब रामप्रसाद घर जाकर बाहर सो गया था तो विनोद ने उसके सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी।

Created On :   21 May 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story