- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ज्ञानचंद ने गठित की पीआईसी, जारी...
Seoni News: ज्ञानचंद ने गठित की पीआईसी, जारी हुआ आदेश

- एक पार्षद को पीआईसी में न लिए जाने को लेकर खूब चर्चाएं चलीं।
- ज्ञानचंद ने प्रेसीडेंट इन कॉउंसिल (पीआईसी) का गठन किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
Seoni News: कांग्रेस की नगर सरकार के अध्यक्ष शफीक खान को नगर पालिका में हुए भारी भ्रष्टाचार के बाद तत्काल प्रभाव से प्रदेश शासन द्वारा पद से हटाए जाने के पश्चात भाजपा के ज्ञानचंद सनोडिया को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया गया है। बुधवार को ज्ञानचंद ने प्रेसीडेंट इन कॉउंसिल (पीआईसी) का गठन किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
सीएमओ विशाल सिंह मस्कोले ने बताया कि गठित की गई पीआईसी में विजय गोलू मिश्रा को सामान्य प्रशासन विभाग, जीतू तरूण श्रीवास जल कार्य तथा सीवरेज विभाग, रवि शंकर भांगरे लोक निर्माण विभाग उद्यान, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, साक्षी डागोरिया राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग, राजश्री बास्सा को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, अनुसुईया पटवा योजना यातायात परिवहन एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग और राजकुमारी बरमैया को शहरी गरीबी उपशयन विभाग का सभापति बनाया गया है।
बुधवार को आदेश जारी होने के बाद नगर पालिका में सरगर्मी रही। एक पार्षद को पीआईसी में न लिए जाने को लेकर खूब चर्चाएं चलीं।
शाह का पुतला दहन कर जताया गया विरोध
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर प्रदेश के कैबीनेट मंत्री विजय शाह द्वारा की गई बयानबाजी को लेकर आक्रोश है। कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को विजय शाह का पुतला जलाया और सरकार से उनको मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर राजा मुबीन खान आदि मौजूद रहे।
Created On :   15 May 2025 2:37 PM IST