- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण...
Shahdol News: शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण को लेकर रेलमंत्री व सांसद के आश्वासन के बीच-एफओबी की खुदाई शुरू

- रैंप का नक्शा पास नहीं
- रेलवे बोर्ड द्वारा रैंप निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी गई है तो निर्माण का काम भी जल्द प्रारंभ करना चाहिए।
- संघ के माध्यम से रेलमंत्री को पत्र लिखकर अधिकारियों की मनमानी से अवगत कराएंगे।
Shahdol News: शहडोल रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग और मरीज यात्रियों की सुविधा के लिए रैंप निर्माण को लेकर सांसद द्वारा रेलमंत्री से कई बार मांग रखने और निर्माण के लिए आदेश के बाद भी स्टेशन पर रैंप नहीं बल्कि एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के लिए खुदाई शुरू हो गई। अमृत भारत स्टेशन का काम देख रहे रेलवे इंजीनियर ने बताया कि रैंप निर्माण होगा, लेकिन अब तक नक्शा पास होकर नहीं आया है।
चूंकि अमृत भारत स्टेशन में एफओबी पहले से पास था इसलिए उसी नाप पर खुदाई की जा रही है। इस बीच एफओबी के लिए खुदाई प्रारंभ होने के बाद यात्री असमंजस में हैं कि रैंप का निर्माण होगा भी या नहीं।
एसईसीआर की लापरवाही
रेलवे बोर्ड द्वारा रैंप निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी गई है तो निर्माण का काम भी जल्द प्रारंभ करना चाहिए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अधिकारियों के ऐसे ही उदासीन रवैये के कारण शहडोल के यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। संघ के माध्यम से रेलमंत्री को पत्र लिखकर अधिकारियों की मनमानी से अवगत कराएंगे।
राजेंद्र सोनी महामंत्री रेल यात्री संघ
रैंप का नक्शा पास होने तक करना था इंतजार
रेलवे के जानकार बताते हैं कि अमृत भारत स्टेशन का काम देख रहे इंजीनियरिंग टीम को रैंप निर्माण का नक्शा पास होने का इंतजार करना चाहिए। अगर एफओबी अनुसार खुदाई हो गई फिर रैंप के लिए ज्यादा जगह में खुदाई करनी पड़ेगी तो दोबारा काम करना पड़ेगा। इससे स्टेशन में आवागमन कर रहे यात्रियों को परेशानी होगी। इसलिए नागरिक यहां रैंप निर्माण की मांग कर रहे हैं।
25 साल से मांग
शहर के प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण की मांग 25 साल से ज्यादा समय से की जा रही है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने बताया कि स्टेशन में रैंप का निर्माण जरूरी है। व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि बुजुर्ग यात्रियों दो व तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाने व आने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Created On :   13 May 2025 5:56 PM IST