Ind-Eng Sledging Controversy: इंग्लैंड और भारत के बीच नहीं थम रहा स्लेजिंग विवाद, गिल ने कहा - 'वह जानबूझकर 90 सेकंड लेट आए', स्टोक्स बोले - 'जवाब देने में हम पीछे नहीं हटेंगे'

- स्लेजिंग विवाद पर भारत इंग्लैंड के कप्तानों ने दी प्रतिक्रिया
- शुभमन गिल ने इंग्लैंड पर लगाया खेल भावना के उल्लंघन का आरोप
- मैनचेस्टर में कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैच में हुआ स्लेजिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के ओपनर्स की लेट-लतीफी से परेशान होकर उन्हें गाली दे दी थी। इसे लेकर ही विवाद हो रहा है।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों टीमों के कप्तानों ने इस पर बड़े बयान दिए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, 'हम खुद से कुछ शुरू नहीं करना चाहते, लेकिन अगर कोई हमारे खिलाफ आक्रामक होगा, तो हम भी जवाब देंगे। हर टीम ऐसा करती है। सीरीज बड़ी है, दबाव दोनों टीमों पर है, और ऐसे में भावनाएं बढ़ना स्वाभाविक है।'
वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'मैं साफ कर देना चाहता हूं। इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए 90 सेकेंड लेट आई थी, 10-20 नहीं, बल्कि पूरे 90 सेकंड। हमने उस समय ऐसा रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन उस वक्त से ही माहौल बन गया था। मुझे लगता है जो हुआ, वह खेल की भावना के खिलाफ था।'
जानिए पूरा मामला
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का आखिरी सेशन चल रहा था। दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही वक्त बाकी था। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हो गई। यहां इंग्लैंड को दूसरी पारी शुरू करने के लिए 10 मिनट का समय मिला था, लेकिन मेजबान टीम तय समय से 90 सेकंड यानी करीब डेढ़ मिनट देरी से बल्लेबाजी करने उतरी। इसके बाद इंग्लिश ओपनर क्रॉली ने साइड स्क्रीन का बहाना बनाकर बुमराह को दो बार रोका।
इतना ही नहीं उन्होंने ग्लव्स पर बॉल लगने के बाद मेडिकल सपोर्ट की मांग की। इससे साफ पता चल रहा था कि इंग्लिश ओपनर्स टाइम निकालना चाह रहे हैं। उनकी कोशिश बिना कोई विकेट खोए दिन का खेल समाप्त करने की थी। इस पर इंडिया के कप्तान गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नाराजगी जताई और स्लेजिंग की। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उस दौरान गिल ने इंग्लैंड के बैटर्स को गालियां भी दीं।
Created On :   22 July 2025 10:37 PM IST