India Vs England: मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 358 रन पर सिमटी टीम इंडिया, इंजर्ड पंत ने जड़ा अर्धशतक, स्टोक्स ने 5 विकेट झटके

- मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भारत ने बनाए 358 रन
- कल के स्कोर में 94 रन और जोड़े
- चोटिल होने के बावजूद बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 358 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम ने गुरुवार को अपने पहले दिन के स्कोर 264/4 से आगे खेलना शुरु किया। टीम ने अपने कल के स्कोर में 94 रन जोड़े और अपने 6 विकेट गंवा दिए।
चोटिल होने के बावजूद बैटिंग करने उतरे पंत
मैच में चोटिल होने के बावजूद भी ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने अपनी पारी को 37 रन से आगे बढ़ाया और अर्धशतक लगाया। वह 54 रन के स्कोर पर जोफ्रा ऑर्चर का शिकार बने।
पंत के अलावा शार्दूल ठाकुर ने 41, वाशिंगटन सुंदर ने 27 और रवींद्र जडेजा ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। यह बीत 8 साल में उनका पहला 5 विकेट हॉल है। उनके अलावा जोफ्रा ऑर्चर ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और लियम डॉसन को एक-एक विकेट मिला।
पंत की जगह जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग
पंत की चोट पर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, 'मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत बचे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।'
दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।
इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।
Created On :   24 July 2025 7:19 PM IST