India vs England: बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट खेलने पर संस्पेंस हुआ खत्म, मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा बयान, लॉर्ड्स में मिली हार पर कही ये बात

- मैनचेस्टर में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला
- गेंदबाजों की चोटों से परेशान भारतीय टीम प्रबंधन
- जसप्रीत बुमराह खेलेंगे मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा। मेजबान भारत अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है। टीम को सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट जीतना ही होगा। मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। इस दौरान जब उनसे जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जस्सी भाई तो खेलेंगे।'
उनका यह बयान भारत के लिए राहत की खबर है। क्योंकि अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते टीम इंडिया प्रबंधन पिछले 2 दिनों से परेशान है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह हाथ में चोट लगने की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आकाशदीप का भी चोटिल होने की वजह से खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
बता दें कि बुमराह सीरीज के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच में 12 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। पहले स्थान पर सिराज हैं जिन्होंने तीन मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार दिल तोड़ने वाली थी
लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में मिली हार पर सिराज ने कहा, 'मैं बहुत भावुक हो गया था। 22 रन से हारना दिल तोड़ देने वाला था। जडेजा भाई ने बहुत संघर्ष किया। उन्होंने हम सबका दिल जीत लिया। हारने के बाद मैंने खुद से कहा, सीरीज खत्म नहीं हुई है, मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही हम अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर रहे हैं।' वहीं वर्कलोड को लेकर उन्होंने कहा, 'ऊपर वाले ने मुझे फिट रखा है। मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं और हर मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।'
Created On :   21 July 2025 11:25 PM IST