Bangladesh Beat Pakistan: पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी, बांग्लादेश के खिलाफ 134 रन नहीं बना सकी, 8 रन से गंवाया दूसरा टी20

- बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 8 रन से हराया
- सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त
- 24 जुलाई को खेला जाएगा आखिरी टी20 मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 5 सालों से टीम न ही आईसीसी इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर पाई और न ही द्विपक्षीय सीरीज में। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी टीम का खराब फॉर्म जारी है। मेजबान बांग्लादेश ने पहले के बाद दूसरे टी20 में भी पाकिस्तान को पटखनी दे दी है।
बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 रन से हरा दिया। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 24 जुलाई को मीरपुर में ही खेला जाएगा।
134 रन पर सिमटी बांग्लादेश
मैच की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद नईम 3, कप्तान लिट्टन दास 8 और परवेज हसन इमोन 13 रन बनाकर आउट हो गए। तौहिद हृदॉय खाता बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद जाकेर अली ने मेहदी हसन के साथ पारी संभाली।
जाकेर ने 55 और मेहदी ने 33 रन की पारी खेलकर टीम को 80 के पार पहुंचा दिया। जाकेर आखिर तक टिके रहे, लेकिन उनके सामने शमीम हुसैन 1, तंजिम हसन साकिब 7, रिशाद हुसैन 8 और शोरिफुल इस्लाम 1 रन बनाकर आउट हो गए। टीम 133 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से सलमान मिर्जा, अब्बास अफरीदी और अहमद दानियाल ने 2-2 विकेट लिए। वहीं फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता मिली। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
पाकिस्तान ने 50 के अंदर गंवाए 7 विकेट
134 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम ने 47 रन पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए। फखर जमान 8, सईम अयुब 1, सलमान आगा 9 और खुशदिल शाह 13 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद हारिस, हसन नवाज और मोहम्मद नवाज खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद फहीम अशरफ ने अब्बास अफरीदी के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 रन के पार ले गए।
अब्बास अफरीदी के रूप में टीम को 8वां झटका लगा। जब पाकिस्तान को जीत के लिए 7 गेंदों पर 13 रन की जरुरत थी तभी फहीम आउट हो गए। उन्होंने 51 रन की पारी खेली। इसके बाद आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अहमद दानियाल के रूप में पाकिस्तान टीम को आखिरी झटका लगा। इस तरह पाकिस्तान की टीम 8 रन से यह मैच हार गई।
Created On :   23 July 2025 12:06 AM IST