बिहार: सेनुवारिया बीओपी में तैनात एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

सेनुवारिया बीओपी में तैनात एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, मौत
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है

डिजिटल डेस्क, बेतिया। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के सेनुवारिया बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने अपने ही सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एसएसबी 47वें बटालियन में तैनात राजकुमार चौधरी (29) ने गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की शाम 7:45 बजे की है। बताया जाता है कि मृतक असम के सोनितपुर जिला के तेजपुर थाना के कमारबस्ती निवासी स्वर्गीय रघुनाथ चौधरी के पुत्र थे।

राजकुमार चौधरी ने वर्दी में ही अपने इंसास राइफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या की है। उनके शरीर के पास ही इंसास राइफल गिरा था। राइफल को जब्त कर लिया गया है। वहीं, मृत जवान के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार की रात ही जीएमसीएच में कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को एसएसबी के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। शव को उनके पैतृक आवास भेजा जा रहा है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2023 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story