Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा मर्डर केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने दी ये अहम जानकारी

- चंदन मिश्रा गोलीकांड मामले में सनसनीखेज खुलासा
- पटना पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- चार आरोपियों को किया कोर्ट में पेश
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पटना पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा गोलाकांड मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पटना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बंगाल से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इन्हें शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस यहां से ट्राजिट रिमांड लेकर पटना ले जाने की तैयारी कर रही है। अदालत में पेशी से पहले सभी बदमाशों की मेडिकल जांच करवाई गई। वहीं, एक आरोपी ने इस साजिश से अलग बताया है।
इस बीच इस हत्या में शामिल निशु खान खुद को दूर बताते हैं। उसने कहा, "मैं कुछ नहीं जानता। मुझे किसी ने कोई पैसा नहीं दिया। मैं इस साजिश का हिस्सा नहीं हूं। मुझे नहीं पता किसने साजिश रची और कितना खर्च किया।" उसका ये बयान हैरान कर देने वाला है क्योंकि पटना पुलिस ने बताया कि इस हत्या की साजिश उसी (निशु खान) के घर से रची गई थी।
इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह का निशु खान को रिश्तेदार बताया जा रहा है। निशु खान ने बताया कि साल 2023 में एक जमीन विवाद मामले में उसके बाएं पैर में गोली लग गई थी, इसकी वजह से वह चल नहीं पाता है। उसने कहा, ''मुझे अपने इलाज के लिए दिल्ली जाना था। अपनी गर्लफ्रेंड को लेने के लिए कोलकाता आया था। मुझे नहीं पता कि तौसीफ ने क्या किया है। शेरू और उसके बीच क्या बातचीत हुई, मुझे नहीं पता है।''
पटना के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह समेत उसके तीन दोस्तों को अरेस्ट कर लिया गया है। इन सभी पर हत्या और आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। उनको अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में पूछताछ की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस ने आरोपियों को पड़ने में बहुत मदद की है।
पुलिस के हत्थे कैसे चढ़े चार आरोपियों
एसएसपी के मुताबिक, पुलिस ने एक जांच टीम गठित की, जिसके बाद सीसीटीव फुटेज और कॉल रिकॉर्ड डिटेल समेत तमाम सबूतों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। उनकी लोकेशन कोलकाता बताई गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया। इसके बाद कोलकाता पुलिस, एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापामारी की गई, जहां से उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले पुलिस टीम ने बंगाल के दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी, वहां से दस संदिग्धों को पकड़ा था। शनिवार रात कोलकाता के आनंदपुर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस से एक महिला सहित 5 लोगों को पकड़ा। इसके कुछ घंटे पहले ही बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम ने न्यू टाउन के इलाके से 5 लोगों को अरेस्ट किया गया था। जिनमें से एक संदिग्ध के पैर में चोट लगी थी, उसे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधिकारी ने उठाया ये सवाल
पटना मध्य की एसपी दीक्षा ने जांच को लेकर सवाल उठाया कि हमलावर बिना किसी सुरक्षा जांच के अस्पताल के उस कमरे तक कैसे पहुंचे, जहां पर चंदन मिश्रा भर्ती था। उन्होंने कहा, "पांच नकाबपोश हथियारबंद हमलावर दूसरी मंजिल तक पहुंचे, गोलियां चलाईं और आराम से निकल गए। यह अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जांचकर्ता किसी भी संभावित मिलीभगत की गहराई से जांच कर रहे हैं।"
इस गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि पांच हथियारबंद हमलावर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घुसे और चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौके से निकल गए। इस हमले में चंदन की मौत हो गई। बता दें कि चंदन को एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह बवासीर के उपचार के लिए पैरोल पर बाहर आया था।
Created On :   20 July 2025 10:51 PM IST